QUOTES ON #PASHUPATINATH

#pashupatinath quotes

Trending | Latest
2 AUG 2021 AT 12:26

मेरा सावन,
मेरा पूरा जीवन
सिर्फ भोले नाथ का🙏

-


22 MAY 2023 AT 6:31

तुम बिन कोई सहारा नहीं
इस मतलब की दुनिया में
हे महादेव,
तुम बिन कोई हमारा नहीं

-


22 DEC 2022 AT 17:48

बीच सड़क पर आखरी साँसे लेता
बेबसी से अपने घाव देखता बड़ी मायूसी से अपना दम तोडा था उसने...
ना जाने जानवर ये था या वो जिसने इसे मारा..!

-


12 NOV 2023 AT 19:24

HAPPY DEEPAWALI
BLESSINGS FROM PASHUPATINATH
#NEPAL

-


2 MAY 2020 AT 13:29

Tum jaadu ki baat krte ho

Wo toh har kaam kamaal krta hai

Koi ek toh koi dono prr mera

Bhola toh teeno aankh laal rakhta hai

-


25 SEP 2023 AT 14:22

दुश्मनों ने छोड़ी नहीं कोई कसर
पर मेरा भरोसा मेरा ईश्वर
हर वार होगा अब बेअसर
क्योंकि मैंने छोड़ दिया सब शिव पर
ओम नमः शिवाय 🙏

-


25 MAY 2020 AT 14:00

कालो का वो काल है
अंत बेअंत जिसकी माया
जहां शिव
वहीं मैने अपने आप को पाया
तेरे बिना ना कोई अस्तित्व है मेरा
तूने ही तो मुझे मुझसे मिलाया
जहां शिव
वहीं मैने अपने आप को पाया
🙏🙏

BATRA SAAB

-


23 OCT 2022 AT 14:50

पशुपति
नाथ

-


1 MAR 2022 AT 8:04

बह रही है गंगधार जिन भोले
कि जटाओं से,
है चकित ये विश्व भी उन्हीं की
छटाओं से,
लिए हाथ त्रिशूल को, चंद्र भाल
पर सोहे,
लिए कोटि कांति वो ये विश्व
जिन पर मोहे,
वो पर्वतों कि माला में जो
पग-पग भ्रमण कर रहें,
हो सृष्टि का उत्थान ही
जो हर पल प्रण को कर रहें,
जो पग में खडाऊँ धारे हैं
जिनके हाथ रुद्राक्ष माल है,
हरो मन के दुर्विचारों को
हर पल यही ख्याल है,
भस्म को लपेटे वो मस्ती में
झूमे जा रहे,
हम उन्हीं में लगाकर चित्त असीम
शान्ति पा रहे,
जो धिमिधिमि मृदंग ताल पर
है प्रचंड ताडण्व करें,
नमन श्री भूतनाथ को के हर
कार्य शुभ्म करें,
रहें सदा ये चित्त उनमें और
उन्ही में वास हो,
जब तजू प्राण में
उनके चरणों में निवास हो।
-अभीजीत द्विवेदी





-


2 OCT 2023 AT 5:29

कौन कहता है हमें बेचारे
हम महादेव के भक्त हैं
हमारी जीवन रूपी नैया है
महादेव के सहारे
हर हर महादेव 🙏

-