रेस में भागने वालों की इज़्ज़त होती है।
रेस से भागने वालों की नहीं।-
First cry 6th May
You can't control everything.
But you can obviously control
how you respond in everything.
Don't react coz you are not a chemical buddy!-
If you are getting thorns in your way...
Don't worry, you are getting trained for
Jumping a big leap...-
मैं कोई नहीं तुम्हे राह दिखाने वाला, पर तुम तो हो।
मैं कोई नहीं तुम्हे रोज़ सताने वाला, पर तुम तो हो।
मैं कोई नहीं, बस इस फ़लसफ़े में एक रहगुज़र हूं।।
मैं नहीं रहनुमा तुम्हे तुमसे मिलाने वाला, पर तुम तो हो।-
हर मर्ज़ की दवा, तेरे अंदर है।
उस ईश्वर की दुआ, तेरे अंदर है।
बाहर बस शोर है, तन्हाई है, धोखा है, भटकाव हैं।।
जो सुकून ढूंढे तू बाहर, तेरे अंदर है।-
करियर, प्यार, परिवार... ज़िंदगी के छोटे छोटे हिस्से हैं।
हर हिस्से के, हर इंसान के, अपने अपने किस्से हैं।
किसी हिस्से को, जो पूरी ज़िंदगी का आधार बना लेते हैं...
वही लोग अक्सर जिदंगी को कोसते हैं, और हर दिन पिस्ते हैं।।-