दूध पीने वाले खुद को इतना दूध का धुला समझते हैं कि,उनको बोल दो दूध के कारण गाय,भैंस का शोषण,कत्ल हो रहा है तो चिढ़ जाते हैं, गाय,भैंस का ऐसा हाल हमारे कारण थोड़े ही है।
जरा ये बताना👇
👉तो भाइयों/बहनों ये रोड पर छोड़े गए गाय,बछड़े पेड़ पर उग रहे हैं या धरती फाड़ के पैदा हो रहे हैं?
👉क्यों हजारों भैंसे रोज कत्लखानों मे काटी जा रही है?
👉इनके पैदा होने का कारण कौन है,क्यों इतनी तादात में पैदा करवाए जा रहे हैं?
🤔 सोचो
वीगन बनो।-
Antinatalist
Minimalist
Nature lover
खुश किस्मत हैं हम, सोशल मीडिया पर अपनी बात लिख... read more
दिनभर कितनी भी चकाचौंध में रह लो
शुकून तो रात्रि की नींद ही देती है।
इससे साबित होता है
हम कुछ पल चकाचौंध में भटक तो जाते हैं
लेकिन फिर ढूंढते हम शुकून ही हैं।
"शुभ रात्रि"
-
कुत्तों को संभोग(Sexual intercourse) करते देख लोग उनको ऐसे भगाते है और मारते हैं जैसे ये लोग तो वरदान से पैदा हुए हैं और इनके बच्चे भी वरदान से पैदा होंगे।उनके लिए बेड रूम नही होते तुम्हारी तरह,उनका संभोग करना प्राक्रतिक प्रक्रिया है।
जब गाय, भैंस के लिए सांड लाते हो,तब शर्म नही आती? जब गाय,भैंस की योनि में पूरा हाथ घुसाते हो तब शर्म नही आती? इसी बलात्कार का दूध पीते हो तब शर्म नही आती?-
चुनाव के समय हाथ जोड़कर ढोंग करने वाले नेताओं के पास जगह जगह रैलियां आयोजित करवाने के लिए पैसे हैं लेकिन बीमार,भूखे,जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए नही।
-
नए साल की शुरुआत ही पर्यावरण को दूषित करके हो रही है ये काम पढ़े-लिखे लोग कर रहे हैं। पटाखों का धमाका खुशियां नही बल्कि प्रदूषण फैलता है जो इंसान,जानवर सबके लिए नुकसान दायक है।जिस थाली में खा रहे हैं उसी में छेद कर रहे हो और फिर लोग बधाईयां देते हैं नया साल मुबारक हो। मुबारक कैसे होगा जब शुरुआत ही माहौल को दूषित करके कर रहे हो?
खुशियां बिना गंदगी/प्रदुषण फैलाए मनाएं, नव वर्ष २०२२ आप सबके लिए मंगलमय हो🙏-
हम उस जमाने में जी रहे हैं
जहां
लोगों के पास हैं "Branded" घड़ी
लेकिन
अपनों के साथ बिताने के लिए
"कीमती समय" नही।-
तुलसी पूजन दिवस की शुभकामनाएं🙏
तुलसी की खुशबू की तरह महकती रहे
आपकी जिंदगी।-
🎄✨Merry Vegan Christmas ✨ 🎄
जय मसीह की🙏
हमारे प्यारे प्रभु येशु मसीह के जन्मदिन की आप सबको बधाईयां, प्रभु जी का आशीष आप सब पर बना रहे।प्रभु जी आपको हर परेशानियों से चंगाई दें।आमीन
प्रभु के जन्मदिन को खुशियों के साथ मनाएं, ना कि किसी जीव की हत्या करके इस दिन को किसी का मरण दिवस बनाएं।जैसे आपको खुशियां पसंद है वैसे ही हर जीव खुशी-खुशी अपनी जिंदगी जीना चाहता है, आप की खुशियां इतनी स्वार्थहीन नही होनी चाहिए की किसी जीव की जान ले ले।क्रूरता मुक्त क्रिसमस मनाएं,किसी जीव को अपना भोजन ना बनाएं।🙏-