-
Don't expect the government to catch the corrupt, a judge never convict himself.
-
YQ Baba to me when I'm too tired to write a musing but I post a meme to maintain the streak.
-
Jab do log comment me bahut serious conversation kr rhe ho.....
I just wanna ask them what's the full story ...humko bhi batao aise aadhi conversation se kuch smjh nhi aata
Meanwhile I wanna say them
-
Social media के वर्तमान हालात देखकर
लगता है कि अगला महाभारत online ही होगा
😛😛😛-
तेरे इश्क़ में मैं भी फ़सादी न हो जाऊं
डर है कहीं फ़टे ढ़ोल की मुनादी न हो जाऊं-
वादा करते प्रधानजी
आई है चुनाव निकट, घर घर घूम रहे प्रधानजी ।
शीश नवाते, बात बनाते, अपना गिनवाते काम जी ।।
फिर से हमें ही जिताना, ये कहते फिरे प्रधानजी ।
राशन देंगे, पेंशन देंगे, ये सब वादा करते प्रधानजी ।।
जीत जायेंगे तो फिर से, नली गली भी साफ होगा ।
पक्की सड़क भी होगा, ये सब वादा करते प्रधानजी ।।
सुबह शाम गाँव घूमते, हाथ मिलते, शीश झुकाते ।
बड़े बड़े फिर वादे करते, अपना गिनवाते काम जी ।।
कोलनी देंगे, हैंड पम्प देंगे, नली-गली मरम्मत करेंगे ।
शौचालय हर घर होगा, ये सब वादा करते प्रधानजी ।।
विद्यार्थियों के लिए, पुस्तकालय का निर्माण करेंगे ।
पेयजल का प्रबंध होगा, ये बाते समझाते प्रधानजी ।।
गाँव भी डिजिटल होगा, चौराहे पर स्ट्रीट लाइट होगा ।
स्वच्छ व सुंदर गाँव बनेगा, ये वादा करते प्रधानजी ।।
मदिरा, मुर्गा बटवाते है, बिक न जाना सरेआम जी ।
बहकावे में ना आ जाना, इनका यही है काम जी ।।
जितने पर नजर न आये, ऐसे नहीं चलेगा काम जी ।
सोच समझ कर चुनना, नहीं तो होगा नुकसान जी ।।
जो अपना वादा निभाये, सुख दुःख में पास आ जाए ।
निस्वार्थ पंचायत सेवा करें, वैसा ही बनाना प्रधान जी ।।-