कल जो गिरा था सड़क पे खून,
आज वही धूल में मिल गया है।
कल जो चीखें थीं आसमानों में,
आज वो ख़बरों का किस्सा बन कर रह गया है।
हर आंख थी नम, हर दिल था बोझिल,
किसी माँ ने बेटे को खोया था। और किसी ने अपना सब कुछ।
भीड़ आई थी मोमबत्तियों के साथ,
फिर वक़्त ने सबको खुद में समेटा है।
चंद दिन लोगो ने न्याय की रट लगाई,
और इतना कमज़ोर था इंसान का ध्यान,
फिर अगले दिन उलझ गया नयी कहानी में ।
-
क्योंकि तुुम तो वक़्त के साथ चलना सीख गये,
पर मैं तो वहीं ठहर सा गया,
सच है इश्क़ मेरा था, तो इंतज़ार मेरा क्यों न होता,
पर तुझसे जुदा होके, अब खुद से भी रिश्ता टूटा सा है '
पर तुम जब भी चाहे बात कर लेना,
क्योंकि मैंने तो खामोशी से इश्क कर ही ली है।
-
Yoon raste to apne Ekk the
sayad manzil Ekk na rhi
Yaadein Ekk si thi
Lekin kahani Ala si ho gyi ..-
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनिया में,
मेरे लिए तो जिंदगी का हर ज़ख्म उसकी मेहरबानी है,-
result ke phle ,hey bhagwan Iss baar sambhal lena next time pakka mn lga kr pdhenge is permanent
-
लेकिन क्या तुम समझ पाओगे ?
क्या तुम मेरी खामोशी में दबे शोर को समझ पाओगे?
क्या तुम मेरे गुमनाम से वजूद को पहचान पाओगे ?
-
Money can't buy happiness ye Mt bola kro please paise ke liye itne dino se pdh rhi hu main 🙄😁
-
Nibba :- babu abb main kabhi nhi Mr skta
Nibbi :- aisa kyun baby
Nibba :- babu ,kyunki main tumhare Pyaar Mein phle hi Mr gya hu
Le yamraj :--