आज भी तेरे इंतज़ार में बैठा हूँ,
इश्क़ में दिल की ये कैसी लाचारी है?
इस दर्द का मर्ज ढूंढ लाये कोई,
हमें मालूम नही,ये कैसी बीमारी है।
नींद खुलने से पहले ख़्वाबों का टूटना,
रात अंधेरों में उस तन्हाई से मिलना।
उफ्फ,ये जिगर का निरंतर सुलगना,
और ख़ामोश पड़ी मेरी समझदारी है।-
Best friend in movie" Jaane Nahin
Denge Tujhe"
Best friend in reality "Jeene Nahin
Denge Tujhe"-
मैं सही राह पर हूं
ये समझने के लिए
मुझे इतना ही काफी हैं,
क्योंकि आज कल लोग
मुझे पागल कहते हैं।
-
میرے پاگلپن کا تمسے اور کیا کیا زکر کرؤں دوستوں
مینے اُسے جانے دیا جسکے ہاتھ میں جان تھی میری
मेरे पागलपन का तुमसे और क्या क्या ज़िक्र करूं दोस्तों
मैंने उसे भी जाने दिया जिसके हाथ में जान थी मेरी।-
तेरी गली में लगाए है चक्कर इतने कि
फिर दुनिया ने मुझसे वेबफाई की ।
ख़ामोश रहकर भरे है कागज बहुत
हमने लफ्जो की बड़ी भराई की ।
उजालों और मेरी आज तक नहीं बनी
रात जाग मैंने अंधेरों की कमाई की ।
पागलपन हैं सवार इतना की
सरेआम मैंने खुद की बुराई की ।
शुक्रगुजार हूं खुदा और किताबो का
जिंदगी में मैंने मुसीबतों की रिहाई की ।
-
हमारी बातें मुश्किल, तुम्हारी हर बातें आसान हो गई हैं ।
देखो पागल तुम नहीं हो , गलियां सुनसान हो गई हैं ।
नहीं पसंद तुम्हारा यूं चिल्लाना मुझ पर।लब्ज खों गए हैं मेरे , आंखें तक बेजुबान हो गई हैं।।-
समझदारों की भीड़ में,
पगली सी दिखने लगी हुँ मैं।
बस जबसे लिखने लगी हुँ मैं।।-
Mana ki meri nanu dimag se thodi hateli hai
Magar mere nakhre uthane wali bhi ye akeli hai..-
जख्मों को खुरेदना मेरी हसरत नहीं
तेरे पीछे पीछे भागूं , इतनी फुरसत नहीं ।।
।।😎😎।।-