Mohabbat nahi Hai Kahana Tha unka,
Khud se hi wo bewafa Yun ho Gaye,
humne jab apni Chahat se azaad Kar diya,
To humse ab fir wo kafa kyun ho Gaye.
-
बड़े बड़े लोगो को छोटी सोच रखते देखा है मैंने
यहां गूंगे बहरों को भी शोर करते देखा है मैंने
जब बड़े दिल वाले मुखौटो ने मुहं फेर लिया कभी,
अजनबी चेहरों को खुद की ओर मुड़ते देखा है मैंने ।।-
ज़हन् ही है वजह तेरे दुख का, दुनिया और समाज नहीं,
हर तकलीफे अकेले सहा, फिर क्यों खुद पर नाज़ नहीं?-
जीतनी मोहब्बत मैेनें तुमसे की उतनी मोहब्बत किसी पत्थर से करती तो वो भी पिघल जाता.....
(Copied)-
उनकी याद तो बहुत ज़्यादा आती है,
पर उनसे नफ़रहत् भी कुछ ज़्यादा है,
दिल तो उकसाता है कि उनसे बात करो,
पर धोखा ना भूलने का रूह से भी एक वादा है!
-
ज़िंदगी तो कट रही, पर दिल के सारे ज़ज़्बात बाकी है,
वो जो सुने मुझे यूंही हर पल, होनी सारी बात बाकी है,
सुना है दुनिया खत्म होने को है, खुदा थमो अभी ज़रा,
सुबह से होजाए नफरत, अभी आनी ऐसी रात बाकी है।
-
जब मैं रोती हूं तो क्या बेचैन होते हो तुम?
जागती हूं जिस रात मै, बताओ सोते हो तुम?
जब भी तुम्हारा नाम लेकर होती हूं उदास
बताओ ना, हिचकियों से परेशान होते हो तुम?
Full poem is in the captain.
-
ग़म कुछ और भी होता है, मोहब्बत-ए-गम के अलावा,
इंसान और भी हैं दुनिया में, एक तेरे सनम के अलावा।।-
शर्मिन्दा थी मैं, आज वो याद सरेआम आया था,
सामने मेरे कोई और था,
और ज़ुबान पर उसका नाम आया था।-
रम जाऊं उस गीत में,
श्याम कृष्ण के प्रीत में।
हो अथक प्रेम राधा सा,
पागलपन हो मीरा सा।
जब श्याम तोहे गाऊं मैं
तुम्हीं में और समाऊं मैं।
अब जो तुमसे ये जी लगे,
तब मन के सारे पीर कटे।
-