______________BE-BAQQ______________
Nazro Ko Kabhi Utha Kar To Dekho
Yakin To Ho Hume Kuch❤
Mohhobat Ab Bhi Baki Hai☠
💔..🖤
____________________________-
जो जी में आया वो सब तुमने किया ,
हमने इस बीच तुम्हे रोका नहीं ,
और जो सिला दिया है तुमने मेरी मोहब्बत का ,
उसे जिंदगी का सबक केहते है धोखा नहीं ।-
नहीं लगाई जाती कीमत उन चीजों की ,
जो अपनों के एहसास से बेशकीमती हो जाएं ,
क्या करोगे पाकर वो खैरात की खुशियां ,
जो मिलते ही कहीं दो पल में खो जाये ।-
लफ्ज तो शांत होते हैं
खेल तो हमेशा एहसासो का होता है
लोग जीते ही है किसी के बिन
खेल तो हमेशा साँसो का होता है-
तेरे नखरों के साथ साथ सपनों की जिम्मेदारी भी उठा लूंगा
बस मेरा एक ख्वाब पूरा करदे
मेरे हिस्से मे तू खुदको लिखदे-
खुश रेहने की वजह मत पूछिए ,
अगर ऐसे देखेंगे तो जिंदगी में बोहोत गम है ,
जिंदगी काट तो सभी दिया करते हैं ,
मगर जिंदगी को जीने वाले बोहोत कम है ।-
अब वो हमें पागल समझने लगे हैं ,
क्यूंकि हम उनके बेफिजूल के ताने जो सह लेते हैं ,
कोई और कह के देखें , पहले अपनी बत्तीसी से हाथ धोयेगा ,
मगर वो है की अहमियत नहीं समझते तभी तो इतनी आसानी से कह लेते हैं ।-