जिंदगी एक जंग है
जिसे आखरी में
सब को हार
जाना है-
जटा टवी गलज्जल प्रवाह पावितस्थले
गलेऽवलम्ब्य लम्बितां भुजङ्ग तुङ्ग मालिकाम्
डमड्डमड्डमड्डमन्निनाद वड्डमर्वयं
चकार चण्डताण्डवं तनोतु नः शिवः शिवम्…
ख़ाक मज़ा है जीने में
जब तक🔱 #महादेव
न बसें अपने सीने में
🕉 #बम_भोले_शंकर🚩
ॐ।। हर हर महादेव ।।
महादेव नाम आधार है,
जिसका वो तो किस्मत वाला है
जीवन भर वो निर्भय रहता है,
जिसका #महादेव_रखवाला है।
-
कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई...
मैं जब जब भी रोया मेरे महादेव को खबर हो गई ..|-
यह सोचकर मेरे होश उड़ जाते हैं
नींद नहीं आंखों में ¡!फिर ख्वाब तेरे कैसे आते हैं-
मन वाणी से हरदम बोल,
अच्छे विचारों के लिए खिड़की खोल
तुझे मिला है यह अमूल्य जीवन,अच्छे कर्म किए जा,
यही तो जीवन की सच्ची पूंजी है, अब तो मानव संभल जा।-
वर्ण व अक्षर में भिन्नता है
वर्ण ज्ञान तथा अक्षर परमात्मा है
वर्ण की परिकाष्ठा जहाँ
अहं उत्पन्न शंका वहाँ
अक्षर अखिल-विश्व हेतु है
निर्वात प्रतिध्वनि जिसकी साक्षी है
अक्षर-ज्ञान ही श्रेष्ठ है
गीता उपनिषद का भी यही सार है-
OM consists of four syllables: A, U, M, and the silent syllable. The three letters pronounced together embody the divine energy and reveal its three essential features: creation, preservation and liberation. When pronounced correctly, Om actually sounds like AUMMMM.
The first syllable is A. The emission of the A, pronounced like a prolonged “awe” should start at the back of the throat. Stretch the sound until you feel the solar plexus and chest vibrate.
The second syllable is U. The emission of U, pronounced like a prolonged “oo” should gently roll forward along the upper palate until you feel the throat start vibrating.
The third syllable is M, pronounced like a long “mmm”. Touch gently the front teeth until you reach the top of the vibration.
Om couldn’t be complete without the last syllable, which is mute. This is the silenced sound of the Universe. The last syllable, M, is gradually muted to the deep silence, thus completing the perfect circle of Om.
-
बनाना चाहता हूँ, स्वर्ग में सपनों का एक शहर,
मगर औकात से बाहर पंख फैलाए नहीं जाते।
सितारों में बड़ा मतभेद है इस बात को लेकर,
धरा पर इंसान में इंसानियत क्यों पाये नहीं जाते।
-