It's a drama of an old story.
-
- एक पुरानी कहानी -
एक बार एक कच्ची बस्ती में आग लगी और बहुत तेज़ी से बढ़ने लगी, सारे बस्ती वासी जहां तहां हकलान हो गए।
सब मिलकर एक दूसरे को दोष देने लगे तूने ऐसा किया होता तो, तूने मेरी बात मानी होती तो, आज अगर गार्ड टाईम पर आ जाता तो, ये आग नहीं लगती, वगैरह वगैरह...
ऐसे ही करते करते आग बढ़ती रही और कभी फ़ायर ब्रिगेड, कभी पुलिस सब नदारद थे... और दोष देने का दौर चालू था, किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था के कच्चे मकानों में आग बुझाई जाए तो कैसे, सब एक दूसरे का मुह देख रहे थे।
तभी वहां पर एक छोटा बच्चा अपनी एक खिलौने वाली बाल्टी से पानी लेकर आता है और बड़ी आतुरता से आग बुझाने की तरफ बढ़ता है और इसको दोहराने लगता है, उसको देखकर बहुत से लोग उसे उलाहना देने लगते हैं, देखो ये छोटा सा बालक पगला गया है, ज़रा से खिलौने की बाल्टी से ये भीषण आग बुझेगी क्या... वगैरह वगैरह और ये सच भी है आग तो बुझेगी नहीं जिस पर हाथ डालने से फ़ायर ब्रिगेड डर रही है उसपर ये बच्चा...खैर इस सब पर उसका जवाब सुनिए...
मुझे भी पता है मेरे खिलौने की बाल्टी के पानी, से ये आग नहीं बुझेगी पर मुझे एक बात पता है भविष्य में जब भी इस आग का जिक्र होगा जहाँ भी ये पत्रित होगा, मेरा नाम हमेशा आग बुझाने वालों की गिनती में होगा तमाशबीनों में नहीं।
- आशीष कुमार मिश्र-
Ye jindgi badi suhani hai
Chal ek baat batau
jo thodi purani hai
Kisi ki hansi pe mein marta tha
Par use batane se darta tha
Par pyar bhi bahut karta tha
Par himmat na juta paya
or aaj wo kisi or ke saath hai
Ab dil mera malta reh gaya haath hai-
Yes it's your loss
coz you have lost a
beautiful soul
but
the thing is
it's the idiot me
who still cries daily.-
यू तो सबकुछ ठीक चल
रहा था ज़िन्दगी में ।
क़दम ठहरे कुछ पल के लिए
पूरानी गलियो में,
कम्बख्त आँखे बेवज ही
रो दिए ।।
-
Be my old story love!!
I'll live on your book shelf between pages...-
टूटे छत है मेरे घर के पुराने बहुत
मगर कई यादें उसमे संभाले गये हैं-
ಸದ್ದು
****
ಗುಡು ಗುಡು ಗುಡುಗುವ ಸದ್ದು
ಮಿರ ಮಿರ ಮಿಂಚುವ ಮಿಂಚಿನ ಹೊಳಪು
ಪಟ ಪಟ ಬೀಳುವ ಮಳೆಯ ಸದ್ದು
ಗರ ಗರ ತಿರುಗುವ ಫ್ಯಾನ್ ನ ಸದ್ದು
ಕೇಳಿ ಹಾರಿಹೋಯಿತು ಸದ್ದಿಲ್ಲದೆ ನಿದ್ದೆ.....
ಸದ್ದಿಲ್ಲದೆ ಎದ್ದು , ಮೆಲ್ಲಗೆ ಹೊರ ನಡೆದರೆ
ಕರ ಕರ ಎನ್ನುವ ಬಾಗಿಲಿನ ಸದ್ದು
ಟಿಕ್ ಟಿಕ್ ಎಂದು ಗಡಿಯಾರದ ಸದ್ದು
ಗೋಡೆ ಮೇಲಿನ ಹಲ್ಲಿ ಯ ಲೊಚ ಲೊಚ ಸದ್ದು
ವಟ ವಟ ಎನ್ನುವ ಕಪ್ಪೆಯ ಸದ್ದು
ಝಲ್ ಝಲ್ ಎಂದು ಗೆಜ್ಜೆಯ ಸದ್ದು
ಭಯಗೊಂಡು ಪುನಹ ನಿದ್ದೆ ಮಾಡಲು
ಆವರಿಸಿಕೊಂಡಿತು ಸದ್ದಿಲ್ಲದೆ ನಿದ್ದೆ¿¡¡¡¡¡¡¡¡¡¡¡¡
@ ಪದ್ಮಶ್ರೀ ಕೆ-