Feelings Writer With Pen ✒️   (FW)
1.4k Followers · 30 Following

Shreyansh Mishra
Joined 23 December 2018


Shreyansh Mishra
Joined 23 December 2018

May life be as bright as lamps, may the body, mind,
And wealth also be good.
Always excited to have a lifetime of fun

-



धनतेरस आ गया
मगर धन को मुझपर तरस न आ रहा
धन को तरस को आ जाता
मैं भी ये पर्व मनाता
सभी को शुभकामनाएं 💐
आप सभी का जीवन सुख समृद्धि से भरा रहे

-



रस्म सीख कर भी निभा ना पाओगे तुम
मोहब्बत में इस कदर से नीलाम हैं हम
तुम्हीं पर हैं सारे शौक़ ग़ज़ल मेरे
तुम्हीं हो मेरा धर्म ईमान हो अब
निभा न पाओगे तुम खुद से
मेरे लिए नया मेरे जिंदगी तमाम हो तुम

-



सब्र न आजमा मेरे मुझसे मिल कर के
मैं हद्द सारे भूल सकता हूं खुमारी मे

-



मोम से मिजाज को पिघला देने दो आज हमे
देखने दो आज सारे बदन के राज हमे
गुलाबी रंगत ये ठहरने न देती है हमे
खुशबु से लबरेज हैं ख़ुशनुमा एहसास ले ले दो हमे

-



दामन सब्र का पकड़ना भी अच्छा नहीं हर घड़ी
खुमार चढ़ जाए तो सब्र छूट जाना चाहिए
हाल ए दिल भी कुछ चीज़ होती है
जो मन बन जाए तो खो जाना चाहिए

-



The one I don't like to leave

-



हर रोज ये खालीपन भी तो अच्छा नहीं हैं
किसी किसी रोज़ खुद को बिखेरना भी अच्छा हैं
तुम पास रहो और और हद्द भी हो अपने बीच
ये ख्याल भी तो बहुत अच्छा नहीं हैं

-



शैतानी मशविरे पर शैतान न बनिये
लोग मे ईमान भी हैं आप भी इंसान बनिये

-



पाबंदी लगा देते पटा-के छोड़ने पर
मगर मजबूर हैं लोग पटाखे छोड़ने पर

-


Fetching Feelings Writer With Pen ✒️ Quotes