कुछ नए दोस्त बने है मेरे ..
लेकिन
यार तो सिर्फ पुराने वाले ही है !!!-
Har chiz nayi achi lagti hai
Lekin ek dost hi hai
Jo ki jitne purane ho
Utne zyada ache lagte hai..!!-
I will be better when....,
I am older....
Just because
I will be the greatest fan of your life.
-
कहके बूढ़ा जिसे छोड़ लहरें गयीं
जब गिरीं उस समन्दर ने सीना दिया !!-
Aankhon k hote hue bhi main andhi hu,
Or koi mujhe kaha dikhe h,
ek tujhpe hi to nazre gadaaye rehti hu!!-
तुझे मै प्यार करूं.....
और इतना प्यार करूं.....💞
कि जब तलक जिऊं....
तेरा इंतजार करूं.....!!!!💞
❤ pgl❤-
लो आ गई उनकी याद वो नही आए....
लो आ गई उनकी याद वो नही आए....
दिल उनको ढूंढता है गम का श्रृंगार करके....
आँखे भी थक गई हैं अब इंतजार करके....
एक साँस ही है बाकी वो भी न टूट जाए....
लो आ गई उनकी याद वो नही आए....
रोती हैं आज हम पर तन्हाईयां हमारी....
वो भी न पाए शायद परछाइयां हमारी....
बढ़ते ही जा रहे हैं मायूसियों के शाये....
लो आ गई उनकी याद वो नही आए....
लौ थरथरा रही है अब शम्मे जिंदगी की....
उजड़ी हुई मोहब्बत मेहमां है दो घड़ी की....
मरकर ही अब मिलेंगे जीकर तो मिल न पाए....
लो आ गई उनकी याद वो नही आए....
लो आ गई उनकी याद वो नही आए.....!!!!!-
तेरी हीरे जैसी आँखें,
आँखों में है लाखों बातें
बातों में रस की बरसातें,
मुझ में प्यार की प्यास जगाएँ
तू जो एक नज़र डाले,
जी उठें मरने बाले
लव तेरे अम्रत के प्याले,
दिल में जीने की आस बढ़ाएँ!!
💘Ruchi💘-
गैरों को अपनाते हुए
अपनों को भूल गए
अपनो को समझते हुए
सब कुछ खो गए।-