They gave me a bunch of drying petals
and asked me to create something worthy.
I created perfumes.
Now they want the drying petals back
as they expected me to make bookmarks instead.-
कर लो मेहनत जी जान से जितना तुमको आता है,
पर चमचागिरी के शौकीनों को सब कम पड़ जाता है।-
चलना सीखा दिया ऊँगली पकड़ कर..
आगे बढ़ना कोई सिखाएगा नहीं
खुद लड़ना पड़ेगा खुद ही मरना पड़ेगा..
मंज़िलो को अपनी पाने के लिए-
Dedicated to office politics
घड़ियालों की इस नगरी में, किस्सा ये पुराना है..
शेर बनके मौत पाई या खुद घड़ियाल बन जाना है।-
जिन्हें अवार्ड चाहिए
उन्हें अवार्ड मिलेगा
जिन्हें प्रशस्ति पत्र चाहिए
उन्हें ऐप्रिसिएशन मिलेगा
मगर जो हकदार हैं
उन्हें कुछ ना मिलेगा
यह सियासत नहीं
तो और क्या है
-
कोई ओहदा बड़ा न चाहिये, न जी हुजुरी किसी की
दो-चार लोग खुश रहे बस ये आरजू है जिंदगी की-
the hours of work that you put in
and the appraisal you get!-
कभी कभी कुछ लोग
बहुत पर्सनल इसलिए
भी हो जाते हैं,
क्योंकि उनको आपसे
बहुत सारे प्रोफेसनल काम
निकालने होते हैं।-
जब आपके साथ वाले आपके काम से जलने लगें..
तो समझ जाइये आप अपना काम बेहतर ढंग से करना सीख गये। #chill #bepositive😇-