I suppose in the end, the whole of life becomes an act of letting go, but what always hurts the most is not taking a moment to say goodbye.
Yann Martel, Life of Pi
-
ILLUSION in the world of surreal.
It makes you to believe the unreal .
Blind you to ignore what is sensual
Seems important till it turn into casual.
As the magic fades it die ready for burial.
-
but people are awake.
Recalls in solitary ,those dreams they couldn't make.
Lost courage,faded memory, needs another retake.
Waiting for her ,my eyes cry, yet my smiles are fake.
All my past journey ,still taste like sweet cake.-
that starts from whispering of heart
turns into drug for brain
and medicine for soul
remedies for all social disease.
-
1-Life belongs to beauty and beauty belongs to life
2-If there is anything beautiful there must be life-
It can't be CLASSIC any more
Innocence lost, cleverness roar
-
rain stop singing
flowers stop dancing
animals stop smiling
moon stop gazing
human stop loving
nature stop healing-
सपनों का टूट जाना भी जरूरी है
अपनो का रूठ जाना भी जरूरी है
आंखों का भर जाना भी जरूरी है
उम्मीदों का मर जाना भी जरूरी है
कब तक संभालोगे जिंदगी, बिखर जाना जरूरी है
और कितना भागोगे थक कर गिर जाना जरूरी है
-
तेरे मोहब्बत के debt cycle में पड़कर
अपने चैन का तो fiscal deficit हो गया
यादें तेरी बन गयी non performing assets
और emotions पर सीमा शुल्क बढ़ गया
बैवकूफियो पर चाहा की लगी दू तगड़ा tax slab
पर साला दिल की policy मे heart rate घट गया
अब budget कहो या बही खाता इसे
जिसे चाहा था बनाना liability अपनी
वो तो PSU की खाली जमीन बन कर रह गयी-
क्या सब कुछ लिखा जा चुका है ?
या कुछ लिखना अभी शेष है ?
क्या मैं जो लिख लूंगा ?
वह किसी ने ना लिखा है ?
या ना सोचा होगा ?
कि मेरे लिखने से कुछ बदलाव आयेगा?
क्या प्रेम लिखने का विषय है?
कोई भाव लिखने का विषय हो सकता है ?
कि तनाव न लिखने का कारण हो सकता है ?
क्या लिखने से जीवन की नीरसता खत्म हो जाएगी? क्या लिखने से जीवन को अर्थ मिल पाएगा?
क्या मेरे कुछ लिख देने से मेरी बुराइयां खत्म हो जाएंगी या मेरा स्वभाव बदल जाएगा?
क्या सारी समस्याओं का हल लिखने से हो जाएगा?
क्या अर्थहीन लेखन किसी निष्कर्ष पर पहुंच पाएगा? क्या मेरे पुराने लेख व्यर्थ थे?
क्या लेखन मात्र स्मरण का संस्करण है ?
क्या जो पूर्व में लिखे जा चुके हैं उनको पढ़ने की बजाय नया लिखना महत्वपूर्ण है?
क्या अभी भी कुछ लिखना शेष है?-