QUOTES ON #NOJOTOAPP

#nojotoapp quotes

Trending | Latest
19 FEB 2020 AT 13:00

मेरा लिखने का ख़्याल कुछ ऐसे आया था, (part - 2)
----------------------------------------------------
बयां करने को कहानियाँ तो बहुत थी,
खुशी-गम दिल में छुपाई मैंने बहुत थी।
बहुत सारी बातें थी , जो सिर्फ खुद से करता था मैं,
क्या समझेंगा कोई सुन के भी मेरी कहानियों को,
बस यही वजह थी के ऐसी कुछ बातें , किसी से नहीं करता था मैं।
इसी बिच मेरी एक शक्स से मुलाकात हुई,
वहीं जहां कुछ ही दिनों पहले #abhashjha से मुलाकात हुई ,
एक लड़की थी , जो बिंदास अपने बीते पलों की कहानी ,
बड़े चाव से सभी को सुनाये जा रही थी,
और कमाल की बात तो ये है , की लोगो को भी ये बहुत ही ज्यादा पसंद आरही थी।
वो किसी Nojoto ke open mic पे थी,
मैंने इस Nojoto के apps के बारे मालूम किया,
फिर झट से ही मैंने उस apps को इंस्टॉल किया।
फिर देखा तो वहां पहले से ही काफी कलाकार बैठे थे,
Every sec जाने कितनी सारी feelings share होती थी ,
दिन हो या रात भीड़ कमती ही नहीं ,
एक जाते तो पोस्ट करने को दूसरे तयार बैठे थे।
क्या मैं भी अपनी feelings को ऐसे अल्फ़ाजो में बयां कर सकता हूँ,
उस वक़्त ना जाने क्यू , मेरे मंन में ये सवाल आया था,
बस ऐसे ही कुछ बातों से मुझें , मुझमें एक अलग हुनर नज़र आया था,
मेरा लिखने का ख़्याल कुछ ऐसे आया था।

-


28 MAR 2020 AT 11:25

मेरा लिखने का ख़्याल कुछ ऐसे आया था, (part - 3)
----------------------------------------------------
मैं एक ज़रिया तलाश रहा था , खुद में कुछ नया करने को ,
Nojoto ने मुझे वो मौका दिया , अपने शब्दों से कुछ नया भरने को ।
मैं Nojoto के रास्ते निकलने वाला हीं था , तभी मेरे एक ने मुझे रोका ,
कहा चलना मुझे भी उसी मंज़िल को है , मेरे साथ चलोगे क्या ,
देखा है मैंने एक नया रास्ता , जो तुम्हारे रास्ते से थोड़ा बेहतर और सरल है,
बोलो रास्ता बदलोगे क्या......?
ये yourquote का रास्ता था , मैंने कहा ठीक है और इस रास्ते कदम बढ़ा दिया ,
यहाँ मेरी नये लोगों से नयी पहचान हुई,
मैंने मेरे अल्फ़ाज़ों को शब्दों में ढालने का सिलसिला यहां से शुरू किया ।
थोड़ा अपनेपन सा महसूस हुआ मुझे , मैंने धीरे-धीरे यहां के लोगों से रिश्ता बना लिया ।
यहां मेरे yqdosto ने मेरा खुब साथ निभाया,
अपने शब्दों को नये बेहतर तरीके से सजाकर पेश करने का तरीका सिखा दिया।
ऐसे ही समझते-सीखते मुझें , मुझमें एक अलग हुनर नज़र आया था,
मेरा लिखने का ख़्याल कुछ ऐसे आया था।

-


3 DEC 2022 AT 20:38

Folow on nojoto link bio mai hai
Thank you

-



मेरे हर जख्मों की वजह तुम्हीं हो,
जी रहा हूं इसलिए अभी भी क्योंकि
उन जख्मों की दवा भी तुम्ही हो।

-


14 MAY 2020 AT 13:31

चंद लम्हों की ज़िंदगी मे कुछ साथी गुरूर करते हैं, मतलब ना हो तब तक दूर रखते है,
और पूछ लू उनसे कुछ,
तो भाई साहब कहते है,
की हम तुम्हारी हर बात का सबूत रखते है
Renu💚

-


3 JUN 2019 AT 11:42

Writers,
If you are on Nojoto..
Follow me there❤️
@Immaturewriter
If not, then install it soon
You can record your audio as well as your video with background music..

#thanks_me_later

-


28 MAR 2020 AT 23:08

हम बहुत कुछ कहना चाहते हैं मगर ये खामोशी कुछ कहने कहा देती हैं
उनसे बाते बहुत करना चाहते हैं मगर उनकी आखो की गुस्ताखी हये ! कुछ कहने कहा देती हैं
झील सी हैं उनकी आंखे उस झील मैं डूब जाना चाहता हू
कोई मुझे ना इस जर्रे से ना निकालो मैं इसी मैं खुश रहना चाहता हू वो मुझे इश्क करे ना करे मैं एक तरफा उसकी इबादत करना चाहता हू
वो मुझे मिले या ना मिले मैं उसकी गूस्ताख अदाओं पर बारी होना चाहता हू

-


25 MAR 2020 AT 0:52

समय के साथ बदल जाने वाले नही पर,
समय को बदल दे ऐसे लोगो की जरूरत है।

-


17 MAY 2021 AT 20:27

Goal
Mana tera intezar krte hai
teri yaado mai jeeta marte hai
tu jaan hai meri
isliye sare zamane ko bhula kr sirf|
Tujhe time diya krte hai

-


23 MAR 2020 AT 8:14

आज मौसम में बड़ी खुशबु छायी है,
लगताहै वो मोहतरमा हमारे शहर आयी है।

-