महताब खान रायबरेलवी   (महताब खान रायबरेलवी)
464 Followers · 384 Following

read more
Joined 8 May 2020


read more
Joined 8 May 2020

मुस्कुराते हुए चेहरे के पीछे यहां राज़ बहुत गहरे है,
अंदर से रोता है हर सक्स बाहर से तो वो हुनर से भरे है।

-



जुदा होकर जो गया वो सिर्फ वहम
सा एक ख़्वाब था,
मोहब्बत जिससे हुई हमें वो सक्स
लाज़वाब था।
और बिना कांटों के तो गुलाब भी
नहीं मिलता ए गालिब,
तो इतनी आसानी से हकीकत में बनने
वाला वो कहां मेरा ख़्वाब था।

-



आज दिल किया बात करने को तुमसे,
तुमने मुझे इतनी जल्दी अपने आप से
दूर कर दिया।
और क्या बोला था तुमने हमेशा तुम्हे
याद रहूंगा,
यार तुमने तो चंद दिनों में अपने जहन
से आजाद कर दिया मुझे।

-



जिसने जितना तोड़ा है मुझे उसका उतना ही मुझपर अहसान,
मेरी दुआ है जब तक वो रहे दुनियां में उसको सलामत रखना ए मेरे परवरदिगार।


-



अपनी हज़ार अच्छाइयों को एक पल में बुराइयों के नाम कर लिया हमनें,
उनकी कामयाबियों में मै रूकावट था इसलिए उनके जहन में खुद को बुरा बना लिया हमनें।



-



इश्क़ हुआ है या फरेब हुआ है तेरे मेरे दर्मियां अब
क्या से क्या हुआ है,
लबो पर तेरे अब ये मुस्कान कैसी मुझसे बिछड़ने
पर अब ये सान कैसी।
और मुसाफिर समझकर जो माही ठुकरा दिया है
तुमने मुझको,
ग़ालिब की महफ़िल में वो रात कैसी मेरे ना होने
पर वो बात कैसी।
रातों में जगते हो कोई और है क्या मेरे सिवा कोई
सोर है क्या,
और बातों से तेरी लगता तो ऐसा ही कि खाली
गिलास में जाम हो कोई।

-



बाकी है अभी ज़िन्दगी बाकी है वो पल,
आओ साथ मिलकर जी लेते है हसी के दो पल।

-



धीरे धीरे अब तो रोज दर्द का कारवां और बढ़ता जा रहा है,
या ख़ुदा अब तो रहम कर तेरा बन्दा अंदर ही अंदर से मरता जा रहा है।
😭😭😭😭😭

-



अनदेखा कर दिया मुझको तू इतना खुदगर्ज है क्या,
मुझसे मोहब्बत नहीं है या फिर मेरे ही हक में सारे दर्द है क्या।

-



इतने दर्द मुझे ही क्यों दे रहा है ऐ ख़ुदा,
मुझे खुश रहने का हक नहीं है या फिर
सारे दर्द में मेरे ही हक में है ऐ ख़ुदा।








-


Fetching महताब खान रायबरेलवी Quotes