my poetry   (पारस)
778 Followers · 643 Following

read more
Joined 23 December 2021


read more
Joined 23 December 2021
11 MINUTES AGO

दिल के दर्द का हवाला नहीं है
उल्फतों के नसीब उजाला नहीं है
जो देखा और दिखाया गया है
आंखों पे बुना कोई जाला नहीं है
अश्क़ों की एक कहानी बनी है
पर किश्तों में कभी खँगाला नहीं है

-


23 MINUTES AGO

खाली है जरा पैमाना बदल दे
दिल का हर तहखाना बदल दे
बदल दे की कहानी बदल जाए
हो सके तो ये जमाना बदल दे
की तुझे होश नहीं है शामियाने की
यूँ झूठमूठ का तू शर्माना बदल दे

खाली है जरा पैमाना बदल दे

-


4 MAY AT 21:19

बिन जताए दिल ले उड़ा
था जो अजनबी नाम का
जाने कब बन गया बागबां
की किश्तियां भी ठहर गई
जो उल्फतों का लहर उठा
बना मजनूं कभी रांझा कभी
फिर खुद में रहकर मैं मैं न रहा

-


1 MAY AT 2:22

सच और झूठ का फासला
इतना भी नहीं था
सच गलत था सच में और झूठ
झूठा ही सही था

-


1 MAY AT 2:12

They believe in owning
The you
Not your love

-


1 MAY AT 2:08

बहा दिया नस काट कर
मोहब्बत तेरी लहू के साथ
वो जो रह गया बेजान सा
न जानूं मैं की कौन था

-


30 APR AT 0:10

भुलाना आसान होता तो क्या ही होता
भूल जाने की सफर को मंज़िल तो नहीं है

-


30 APR AT 0:04

क्या बदला और क्या मिला दिल को
दिल टूटा हुआ था अब भी टूटा हुआ है
ये उम्रभर की कहानी सुनाओ कभी तुम
सात जन्मों का वादा तो झूठा हुआ है

-


17 APR AT 22:40

अब दिल दुखाना आ गया
आ गया नक़ाब पे नक़ाब
जख्मों को शर्माना आ गया

-


17 APR AT 13:43

दर्द लिखा दवा लिखा
महबूब लिखा खुदा लिखा
लिखा बेबसियों को गुलाल
अंधेरों को फिर शिफ़ा लिखा
क्या लिखते हम लिखकर तुम्हें
दिल के हर टुकड़े ने वफ़ा लिखा

-


Fetching my poetry Quotes