"तुझसे इश्क हैं और तुम्ही से रहेगा
जब जब मिलेंगे हम इत्तिफ़ाक़ से ही सही
हमारा प्यार औऱ ज़बा होता रहेगा"-
#upsc_aspirant
बस लिखने का शौक हैं और शौक... read more
" मजाक मत उड़ाओ मेरे अपने मेरी सादगी का
बहुत चुभती हैं तुम्हारी बातें जब तुम नकारा कहते हो "-
"मौन रहना अगर सार्थक सिद्ध होता है
दूरगामी नकारात्मकता के ,
परिणामों को हल करने के लिए
तो मौन रहना अति आबश्यक है "
-
"प्रेम हो तो राधा कृष्ण जैसा
शरीर से दो पर आत्मा के एक मिलन जैसा"
-
"तिरे जिस्म से नही तेरी रूह से इश्क हैं
तुझे नही हैं अक़ीदत तो मेरा क्या क़ुसूर हैं "-
इंतजार कल भी था औऱ आज भी हैं
बस तुझे अबाज देने को मन गवारा नही कर रहा-
जिसमे प्यार से भरी चाय की प्याली हो ,
तुम्हारी भीगीं जुल्फ़े ओर ओठों पर गहरी लाली हो।।-
अपने आप में सब मस्त रहते हैं ,
नही पड़ी हैं अब एक दूजे की खेर -खबर ,
किसी को भी ,
सब अपनी धुन मैं मस्त मगन रहते हैं ।।
-
माना शरारती हूँ ,पर में समझदार भी हूँ।
हैं कुछ नटखट अठखेलिया भी है मुझमे ,
पर में जिम्मेदार भी हूँ ,पापा की परी भी हूँ ।
घरवालो की रानी गुड़िया से लेकर ।
उनकी खुशियों की ब्यार भी हूँ।
रोहन सा जलता चिराग ना सही
पर में आशाओं की रोशनी हुँ
...आपका प्यार और दुलार भी में ही हूँ।
-
तो फन आ जाएगा तेरी शख्सियत बनाने में ,
नही लगेंगी जरा भी देर तुझको ।
अपने माकूल सपनो को पाने में ।।-