ना सुकून देता है ना बसने देता है "ज़माना"
जहां हम बस्स जाए अपनी ज़िद्द से
ज़माना हम में बस्स जाता है-
CANCER ISOLATION WARD
Pain of having loved ones in that room.....
Pain of seeing them struggling with life.....
Pain of being strong in front of them.....
Pain of having those bag full of Big Drip Bottles,medicine,injections and lot more.....
Pain of not being together as other happy families.....
Pain of just having only 1 View from outside....
Pain of seeing them in pain....
Actual Pain of every relative being there with them....-
याद है मुझे आज भी
जब भी आप लौट कर आते थे
तो वही चॉक्लेट लाते थे
एक डब्बा भर कर लाते थे
फिर जोर से हँस जाते थे।
महिनो बीत जाते इसी इंतजार में
कि अब आप आयेंगे
और फिर हम दोनों साथ बैठ कर
वाही पसंदीदा चॉक्लेट खायेंगे।
भले ही बीत गये है वो साल
नहीं है मुझे ज्यादा कुछ याद
पर आज भी वो चॉक्लेट याद आती है
उन्हीं दिनों में मुझे फिर ले जाती है।
खुद से किया है यह वादा
नहीं भाता मुझे अब मीठा ज्यादा
अब वो याद भी धुँधली लगती है
अब वो चॉक्लेट भी फीकी लगती है।
पर जब भी अब आप घर वापस आना
दवाई संग चॉक्लेट पर्चे पर लिखवा लाना
और अपने हाथों से मुझे खिलाना
फ़िर ख़ुशियाँ तुम लौट आजाना।-
गाँव छोड़ हर कोई शहर में बस रहा है
जहाँ महँगाई का साँप सभी को डस रहा है-
His hairs were silky
like way of milky
shiny and black
smooth and stack
People use to wow
My heart feels low
Today
He got bald
not by choice
but by fate-
हमें कोई शराब चढ़ती ही नहीं
क्या दोष दें हम अब पैमाने को
हमें डर अब अपनों से रहने लगा
कभी मानते थे अपना बेगानों को-
जिसने कभी चंद लोगों के अलावा किसी के आगे सर नहीं झुकाया
आज वो सब जगह सर झुकाये खडी है ।
जिसने कभी किसी को अपने सामने हाथ नहीं जोड़ने दिए
आज वो सबके सामने हाथ जोड़े खडी है ।
जिसने कभी नज़रें झुकाना नहीं सीखा
अब वो हमेशा नज़रें झुकाये खडी है ।
वो मजबूर नहीं है साहब...मजबूत बन रही है।-
Sailing close to the harrowing wind
in peer for ravishing shells
covering enticing dreams in it
Hallucinated by the seabed,
i dived down the boat
in crave for feast of pearls
-