QUOTES ON #NFAK

#nfak quotes

Trending | Latest
6 MAR 2021 AT 22:19

मैने कब कहा, की तू बेवफा है,
लेकिन,प्यार मेरा एक तरफा है,

मेरा ख्वाब जिससे मिलता है,,
तो बिल्कुल वैसा, दिखता है...

-


19 JUN 2021 AT 20:08

Bas ek baar muskura kar
Mera Naam lo...

Agr Bhoola na diya tumhe, fir..
Mera Naam lo..

-


18 JUN 2021 AT 19:45

Tujhe pta hai? Tere Jaane ke baad kya hua.....

Yu to mai tha barbad yu mai or thoda sa
Hua....

-


20 JUN 2021 AT 16:25

तुम पुकारते रहोगे हमे हमारे नाम से..
हम मुड कर देखेगे तुम्हे तुम्हारे नाम से...

मैं बशीर से भी मुतासिर हुआ हूं थोड़ा सा.,
छोड़ दिया उसे देखा नहीं, किसी के नाम से..

-


6 JUN 2021 AT 20:23

تیری ذات ہے عزوجل..
تو ہر مشکل کا حل..
ہر سمت ہے تیری دھوم
یاحَییُّ.... یاقَیّوم
(nfak)

-


22 NOV 2023 AT 16:42

तुम्हारी तोहमत आला है बदनामियों तक न पहुंचे
दुआ करो मेरा हाथ फिर से कहीं जाम तक न पहुंचे

अफवाहों पर ध्यान न दो जब तक बात अंजाम तक न पहुंचे
मुझसे बेरुखी कम रखो, ये बात आवाम तक न पहुंचे

दिल में गीले शिकवे कम कर दो, मलाल तक न पहुंचे
आज बात सिर्फ़ लब तक है, कल सवाल तक न पहुंचे

मैं तो बिगड़ा हुआ हूँ, इस ज़माने ने मुझे बिगाड़ दिया
मुझे तो बस डर है कि बुराई कहीं तेरे नाम तक न पहुंचे

-


5 MAR 2018 AT 18:27

कुछ तो इंसां भी अफीम से हुए
नुसरत नही नशा ही कह लीजिए ।

-


16 APR 2020 AT 13:01

# # #Jo chiraag aandhiyoo se nhi bhut the...
... Aaj wo tere aahat se bujhne lage hai🖤🖤🖤

-


15 FEB 2021 AT 14:40

हर बला से रहे तू सलामत
दिन जवानी के आए हुए है

-


9 JUN 2022 AT 21:31

दिल लगाने कि साज़िश करी है अगर
जुर्म तुमसे हुआ है सज़ा पाओगे

आशिकों की तरह जान की याद में
ज़ख्म कितने हैं सीने पे दिखलाओगे

क़ुर्बत-ए-यार में जो सुकूं था मज़ा
क़ुर्बत-ए-ग़ैर में जा के घबराओगे

इश्क़ में है ज़माने में ये नाम वर
कुछ न आता नज़र कुछ न आता नज़र

अब जो आऐ हो तुम पास रोते हुए
हमने पहले कहा था कि पछताओगे

-