ज़िंदगी गर जीना है ,
तो कुछ अलग उसूल कर लो.....
प्रणय के ख़ातिर यारों ,
कुछ काँटे भी कुबूल कर लो......
ये तो मालूम है यारों ,
चमन से "बहार" तो गयी होगी....
चमन के चाहत में बहार ,
क्या काँटों से बच गयी होगी??
ऐ मोहब्बत के काफ़िले, ज़रा तू ठहर तो..
हम भी आते हैं, पाँव के काँटे निकाल कर..
-
तेरी यारी में कुछ अलग सी ख़ुमारी है, हर सफ़र में साथ मेरे तू ऐसी सवारी है,
रहे ख़ुश हर दम यहीं दुआ मैंने रब से मांगी है!!-
●◉ ━━━☆ हिन्दी में ☆━━━◉●
कोई ख्वाब का जिक्र तो कोई
हकीकत का फिक्र लिख रहा है...
कोई प्यार का सुकून तो कोई
दर्द का जुनून लिख रहा है...
कोई उम्मीद का सवेरा तो कोई
ढलती शाम का पहरा लिख रहा है...
कोई बिखरा हुआ कल तो कोई
संभाला हुआ आज लिख रहा है...
कोई सिर्फ जज्बात तो कोई कहने
को हर बात लिख रहा है !!-
तुम बिन मै अधूरी हूँ....
❤❤💛💛💙💙
Yara I luv uhhhh.....
Thanqw Yara inne pyare se testi k liye💕😘luv uhhh... Misss uhhh...
Speechless 🤐कुछ शब्द नही बोलने को😒-
🧖💘💖💝💙💘💜🔥
हर दिल का एक राज़ होता है,
हर बात का एक अंदाज़ होता है ..
जब तक ना लगे बेवफ़ाई की ठोकर ,
हर किसी को अपनी पसंद पर नाज़ होता है..
🧖👰🤴👰🧖👸💛🖤-
💞💞💔💔💔💔😰
रह न पाओगे भुला कर देख लो,
यकीं न आये तो आजमा कर देख लो,
हर जगह महसूस होगी मेरी कमी,
अपनी महफ़िल को कितना भी,
सजा कर देख लो।
💔 💔 😭-
क्या कशिश थी तुम्हारी आँखों मे
तुझको देखा और तेरा हो गया..(Neha P.)
-
खामोश ही सायद तेरा दर्द का कारण है
उमर चाहे कितनी भी छोटी क्यों न हो
जज्बा होना बहुत ज़रूरी है
चाहे कोई साथ हो या न हो-