Kamni Pathak   (Kamni❤)
2.0k Followers · 125 Following

गहरे अल्फ़ाज़ लिए कोई सैलाब हूँ
ख़ुद से ख़ुद को लिखती कोई क़िताब हूँ!!
Joined 1 October 2018


गहरे अल्फ़ाज़ लिए कोई सैलाब हूँ
ख़ुद से ख़ुद को लिखती कोई क़िताब हूँ!!
Joined 1 October 2018
14 FEB 2023 AT 22:18

पापा,आपके जाने के बाद
मैंने सब कुछ बदलते देखा है
घर को बिखरते देखा है
अक्सर रातों में माँ को रोते देखा है
भाई को अकेले लड़ते देखा है
छोटू को संभलते देखा है
ख़ुद को टूटते देखा है
ख़्वाहिशो को मरते देखा है
कम पैसों में घर को चलते देखा है
अपनों को बदलते देखा है
हर रोज आपके ना होने की
कमी को खलते देखा है
खुशियों को नज़र लगते देखा है
पापा आपके जाने के बाद
मैंने सब कुछ बदलते देखा है....

-


2 MAY 2020 AT 21:21

मैं सूखे पत्तों सी बिखरी ज़मी पर,
तू आया कोई शीत लहर बन कर!!

-


29 MAR 2020 AT 17:08

ये कैसी यारी है तेरी मेरी मुझे खुद को
याद दिलाने के लिए तुमसे दूर जाना पड़ता है!!

-


16 NOV 2018 AT 21:56

हम इंसान हैं, फिर भी इंसानियत को भूलते जा रहे हैं, धर्म मजहब बस एक खुदा की देन है, हम तो फालतू में ही फर्क किए जा रहे हैं, हिंदू मुसलमानों के नाम पर रोज ही इस देश में दंगे फसाद किए जा रहे हैं, बुराइयों को खत्म करने की जगह, नफरतों को जन्म दिए जा रहे हैं, गीता और कुरान दोनों ही पवित्र हैं अपनी जगह, इसको पढ़ने के बाद भी लोग, हिंदू और मुसलमानों के नाम को बदनाम किए जा रहे हैं!

-


19 JUL 2021 AT 22:37

कुछ स्मृतियों का अंतिम हो जाना सबसे दुखद होता है!!

-


16 SEP 2020 AT 18:37

होते हैं कुछ पुरुष
जिनको नहीं लुभाता
दैहिक आकर्षण
वह बस ढूंढते हैं
प्रेमिका के हृदय में
अपनी स्मृतियों को
हां वो पुरुष जो
महंगे उपहार के
लेनदेन को प्रेम
नहीं समझते हैं
जो जीना चाहते हैं
अपने प्रेम को
अनंतकाल तक
हो सके तो सहेज लेना ऐसे पुरुषों को।।

-


26 JUN 2020 AT 18:07

कभी ख्यालों से डर लगता है
तो कभी उलझे हुए सवालों से डर लगता है।

जो बरसों पहले बीत गया
उस पर हुए बवालों से डर लगता है ।

घर की गुमसुम दीवालों से डर लगता है
तो कभी अपनों से डर लगता है।

-


18 APR 2020 AT 15:19

महज़ एक किरदार थे ज़िन्दगी का उनकी
मालिकाना हक रखता है ज़िन्दगी में कोई और उनकी!!

-


7 APR 2020 AT 17:52

तुम चाय में पड़ी उस शक्कर की तरह हो
जो रह रहकर अपनी मिठास छोड़ जाता है!!

-


3 APR 2020 AT 15:27

शहरों की सड़कों को कुछ दिन सुनसान ही रहने दो
इंसान को इंसान से खतरा है इसलिए उसे घर में ही कैद रहने दो!!

-


Fetching Kamni Pathak Quotes