QUOTES ON #NAZRON

#nazron quotes

Trending | Latest
19 APR 2020 AT 18:08

पतझड़ का मौसम है,
पेड़ों से पत्ते गिरना
तो कुदरती है,

मग़र.....

इन इन्सानों का क्या.. ?
जो बेमौसम नज़रों से
गिरे जा रहे हैं।।

-


12 SEP 2020 AT 0:03

तेरा यूं सजना संवारना
नज़रों को झुकाना
बस मुझे यहीं
अदाएं तेरी
ओर खींचती है

-


18 APR 2019 AT 19:48

न बम की मेहरबानी...
ना गोलीयों की मेहरबानी....
हम घायल हुए हैं जो...
आपकी नजरों की मेहरबानी...

-


20 FEB 2018 AT 18:12

सबकी नजरों में खटकने लगा हूं मैं,
यू धीरे धीरे मशहूर होने लगा हूं मैं,

-


28 JUL 2019 AT 17:36

Jo nazron se hmesha
rehta hai door
Wo question exam me
aata hai zaroor..😐

-


8 OCT 2020 AT 19:54

मेरी मुहब्बत को,
अपनी जरूरतों में तौलता रहा।
ख़ामोश शख़्स,
मुझे नज़रों से यही बोलता रहा।

-


6 JUL 2021 AT 23:43

शर्म का आईना भी ज़रूरी है,
हर बात कह पाना लफ़्ज़ों में
मुमकिन ही कहाँ होता है,
कुछ नज़रों से पढ़ जाना
भी जरूरी है!!

-


14 OCT 2019 AT 15:18

इन नज़रों के मिलने का ही तो सारा खेल था ।
वरना चाहने वाले तो बहुत घूमते हैं इन गलियों में तुम्हारे।

-


14 JAN 2022 AT 14:58

Apni nazron mein aache hain
Sabki nazron ka theka nahi le rakha hai..!
❤️❤️❤️

-


3 JUL 2020 AT 15:32

जो जितना दूर होता है
नज़रों से....
उतना ही वो दिल के
पास होता है....
मुश्किल से भी जिसकी
एक झलक देखने
को ना मिले...
वहीं जिंदगी में सबसे
खास होता है...

-