बाकी सब तो ठीक है
लेकिन आपने पलट कर ये देखा है
कि हम ने एक फूल का खून कर दिया
एक रंग को बे आबरू कर दिया
धर्म के नाम पर अब हम अधर्मी हो चुके हैं
हमारे समय के बच्चे
अब धर्मयुद्ध लड़ रहे है
और भारत माता बिलख रही है-
😠Mind it...😠
A message for...
#nationalist Hindus...
Opt this formula...
If you are Indian...
Then, I am secular...
If you are communal...
Then, I am a Hindu hard-liner....-
A right that secures all your rights
Please exercise your franchise...-
हूँ तत्पर हर सेवा के लिये,
मै एक वीर जवान हूँ।
मातृभूमि की अस्मिता पर मिटता,
कतरा कतरा बलिदान हूँ।
हूँ चट्टान सा खडा सरहद पर,
चमकती दोधारी तलवार हूँ।
हर रोज आग मे तपकर बनता,
दुश्मन की मौत का हथियार हूँ।
मै रक्षक भारत माँ का,
हर जुबां पे बसता नाम हूँ।
जो बरसूं आग का गोला बनकर,
मै ऐसा कोहराम हूँ।-
मेरे मुल्क के फ़िज़ाओं में ज़हर घोलने की एक साज़िश तो है...
वरना एक घर बचाने के वास्ते दूसरे को जलाने वाली रिवाज हमारी तो न थी...
कुछ कहकहों, अफवाहों का एक दौर सा तो है,
वरना हक़ की बातें करते करते,
वतन-ख़िलाफ़त के गूंज में तब्दील आवाज़ कहीं हमारी तो न थी...
घर के हर मसले पर,यूँ खुले में नाच नंगा नहीं करते...
जिनके सगे को भीड़ ने कुचला हो,वो यूँ सड़कों पर दंगा नहीं करते...
मज़हबी सियासत के लिए नफ़रत फैलाने वालों,
तुम्हारी आवाज़ बस इस लिए निकल पाती है...
क्योंकि चाहे इधर वाला मरे,चाहे उधर वाला मरे,
वो मज़बूर का "जना" औलाद, तुम्हारी तो न थी..।
-
A soldier after leading Anti terrorist operations in Kashmir valley during Kargil, returned home triumphant.
Daughter: Are you getting a medal?
Soldier: (lifting the girl high up in the air) You're my trophy!
-
हाल यूँ है राष्ट्र प्रेम का रंग घोल भी नहीं सकते,
आस्तीन के साँपों की पोल खोल भी नहीं सकते।
हाँ यही है एकतरफा तुष्टिकरण का मतलब,
वो ग़लत कर सकते हैं हम बोल भी नहीं सकते।-
Looking at the symbolism made me wonder where's our self pride vanishing!
-