Thank you didu
-
सगे जज्बात अब मुँह मोड़ रहे
बिखरे ख्वाब भी सुर्खियाँ बटोर रहें।।
चन्द रिश्ते ही हैं अपने से
बाकि सब वक्त का साथ छोड़ रहें।।
-
ना जाने अनजाने कैसा हुआ मुझसे गुनाह,
आज भी मुझसे मेरी कलम है थोड़ी ख़फ़ा...!-
मस्जिद मे मथा टेकते है.
मंदिर मे दर्शन भी करते है.
हम बनारसी है जनाब गंगा जमुनी
तहज़ीब बड़ी शिद्दत से करते है.-
Un lamho ko yad karne me
Teri chah me aah bharne me
Kat jata hai waqt mera bhi
Tere aane ki raah takne me-
लकीरो का ही खेल था
पास था निगाहों के
मुकद्दर से दूर था..
फिर भी बार बार मुड़ता
रहा तुम्हारी ओर
ये दिल हमारा कितना
मजबूर था....
-
मेरी प्यार की डोरी से,
उड़ जाओ आसमान में।
कभी उलझे न प्यार की डोरी,
मिलते रहें हम आसमान में।-
मरहम-ए-दिल ने ज़ख़्म दिए इतनी दफ़ा,
बिखर गए हम, कर के कुछ ऐसी वफ़ा ।-
"Hiiii".......
bhi bolege
"Byee".........
bhi bolege
Or jarurat padne pr tumhe apna
"bhaii".........
bhi boelge....
✌🏻✌🏻✌🏻✌🏻✌🏻-