छोड़ दिया मैंने उसे उसी राहों में क्योंकि
उसे हर किसी का होना था और
मुझे बस उसी का होना था।-
कुछ लोग आपकी मदद करने का ढोंग करते हैं,
और कुछ लोग सच में मदद करते हैं।
सब कुछ आपके सोचने पर निर्भर करता है,
कि आप क्या सोचते हो, और कैसा सोचते हो।
सोच ही एक ऐसी चीज है,
जिसकी वजह से इंसान,
या तो दिल में बस जाता है,
या दिल से उतर जाता है।
-
"मदद "
किसी को बेवजह पीड़ा देना अभी
तत्पर है मुसीबतों के बुलावे के लिए।
विषम परिस्थितियों में की गई मदद
एक सबक होती है दिखावे के लिए।
तभी बुरे वक्त का १ रूपये जंग जीत
जाती है अच्छे वक्त के १०० रूपये से।
करना ही है तो करें मदद दिल से और
तस्वीरें लेकर निर्धन का बचें अभिनय से।
(Never click photo after helping others.)-
चलो , छोड़ देते हैं इक-दूजे को हम आपसी रज़ामंदी से
क्या हुआ गर जो तुम हमें याद आए या तुम हमें न भूल पाए-
Marriage is for them who are lazy to find there life partners.
Love is enough if you are active.
Friendship is for them who are lazy to find themself.
Solitude is enough if you are active.-
Sometimes words are not required to communicate to someone.
The only thing required for that communication is your connection with that person and your mutual understanding.
And the communication done in this way is much more stronger and deeper than any other talk.-