मेरा कुम्हार अच्छा है
【 माँ 】
( Read in Caption )-
इश्क़ का मतलब हमनें सिर्फ़ इतना ही जाना है,
एक को चाहा है और उसी को ख़ुदा माना है।।
-
Who knows what ails
a mother's heart,
all we ever did
was steal bits, hoping
it'll never fall apart.-
चलो सोशल मीडिया से हट कर,
थोड़ा माँ का हाथ बटाया जाए।
वो कितनी स्पेशल है,
उसको जताया जाए।-
जो सुक़ून पहले हुआ करता था, वो अब नसीब नहीं होता
माँ की गोद सा तकिया-ए-मख़मल, जो करीब नहीं होता-
💝Meri_Maa😘pyari_maa💝
M-for the 'MILLION' things she gave me.
O-for she growing 'OLD'.
T-for the 'TEARS' she shed to save me.
H-for her 'HEART' of purest gold.
E-for her EYES' with love-light shining.
R-for she is alway 'RIGHT' and always be.-
मुझे उनके लाङ-प्यार मे ही नहीं,
उनकी डाट-फटकार मे भी
उनका प्यार नजर आता है॥
-
माँ की भावनाआें का कैसा भाव है ,
पिता का खुश रहना सिर्फ दिखाव है ,
तुम्हें मालूम है...
उस माँ ने कितने दर्द उठाए हैं ,
उस पिता ने कितने सपने लुटाए हैं ,
तुम्हें मालूम है...
पिता के दिल में कितना दुःख है ,
उस माँ का दिल कितना नाजुक है ,
तुम्हें मालूम है...
उस प्यारी माँ का प्यार तो सबको दिखता है ,
उस पिता का गुस्सा भी तो लाखों में बिकता है ,
तुम्हें मालूम है...-