Hasraton k Bhaki Mukham Reh Gaye
Dil Pe Yaadon k Kuch Nishan Reh Gaye
Zindgi k Safar Mei Jo Bane Te Kabhi
Wo Kuch Rishte Bas Benaam Reh Gaye-
जिस दिन हमें छोड़कर किसी और का हाथ थाम लिए
उस दिन पहली बार दुआ की बिना तुम्हारा नाम लिए।।
-
When I realised that
I have to give both computer and maths paper in half an hour..😖😖-
" एक तरफा प्यार मेरा " (भाग-३)
उसके मासूम चेहरे से मानो शहद टपक रहा हो।उस चेहरे की चमक से मै कहीं अंधा ना हो जाऊं बस इसी डर से मैंने अपनी आंखे नीचे की और जा के सीट पे बैठ गया जो मेरे दोस्तों ने ली थी और मेरी हाजिरी भी इन्होंने लगवा दी थी।मुझे उस दिन कुछ समझ नहीं आया सर बोर्ड पे क्या लिखे जा रहे थे।अब मैं और मेरे दोस्त क्लास के बाद चाय की टपरी पे पहुंच गए। मैं उसके खयालों में मस्त था।लेकिन चुनाव का माहौल था और कैंपस में हर जगह पोस्टर,तो कहीं रैली,तो कहीं नारे लग रहे थे।तभी चाय की टपरी पे तकरीबन १०० लोगो का जट्ठा आया जो चीखते हुए आ रहे थे - "अपना नेता कैसा हो,रिशु भैया जैसा हो","महामंत्री मनेंदर- मनेंदर, मनेंदर"।उस भीड़ में एक काला चस्मा लगाए ,नाईक का जूता पहने,सफेद कुर्ता पहने सबसे आगे था जो मासूम बन के सभी छात्रों से हाथ मिला के बड़े बड़े वादे किए जा रहा था।आते ही उसने सभी के चाय के पैसे दे दिए।कभी ये क्लास के पहले भासड़ दे के,तो कभी शायरी कह के,तो कभी अपना कार्ड दे के,तो कभी हालचाल पूछ के।अब भी मुझे याद है जब यूनिवर्सिटी रोड पे दोनों अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मंच आमने सामने बना के,और उनके समर्थक उस मंच पे जा के अपने-अपने नेता की तारीफ करके और सामने वाले की बुराई करके छात्रों से वोट मांगा।कभी कभी तो ऐसा लगे की वोटिंग की जगह लड़ाई ना हो जाए इन सब में।ओह,उसका नाम बताना भूल गया...
-
My mentor had advised me to not be close to people
And to maintain a distance
But, I let the people to be close
And they proved her fear to be right.
They broke me😊-
they say, straight roads do not make skillful drivers.
I disagree.
Being less torturous to ourselves does not mean we are not worth the success.-
कोई बिमार रहे तो, सारा Batch अस्पताल में रहता था।
उन दिनों को कोई खूशी तो कोई जन्नत कहता था।
#M.Sc Biotechnology-
And then it all happened, i got new friends like you three.
Different backdrops you have, but you all are amazing.
Thank you for being you.-