ज़ज्बात ,जब हद से ज्यादा बढ़ जाते है । तब वह आँखो के जरिये झलकते है !! -
ज़ज्बात ,जब हद से ज्यादा बढ़ जाते है । तब वह आँखो के जरिये झलकते है !!
-
जिन्दगी में अगर हर चीज़, मांगने पर मिल जाती। तो यकीन मानिए ,सबसे अमीर एक भिखारी होता !! -
जिन्दगी में अगर हर चीज़, मांगने पर मिल जाती। तो यकीन मानिए ,सबसे अमीर एक भिखारी होता !!
रिश्तो को बनाए रखने के लिए । कभी-कभी,दुरियां भी जरूरी होती है !! -
रिश्तो को बनाए रखने के लिए । कभी-कभी,दुरियां भी जरूरी होती है !!
मां के आंचल में सोने का,जो सुकून है । वो किसी और में कहा !! -
मां के आंचल में सोने का,जो सुकून है । वो किसी और में कहा !!
मुश्किले तो बहुत है, तेरे इश्क में ।पर फिर भी , मुझे तेरा ही साथ चाहिए ! -
मुश्किले तो बहुत है, तेरे इश्क में ।पर फिर भी , मुझे तेरा ही साथ चाहिए !
आजमा लिया हमने,अपने प्यार को भी ।वो तुम्हारे सिवा, अब किसी और पर नहीं आता !! -
आजमा लिया हमने,अपने प्यार को भी ।वो तुम्हारे सिवा, अब किसी और पर नहीं आता !!
दोष किसे दूँ ,समझ नहीं आ रहा अगरदिल को देती हूँ तो,दिमाग बुरा मान जाता है !! -
दोष किसे दूँ ,समझ नहीं आ रहा अगरदिल को देती हूँ तो,दिमाग बुरा मान जाता है !!
जाति अलग थी,परिवार वाले नहीं मानेअब दामाद पिटता हैं , पर सुकून इस बात का है ,कि बेटी अपनी ही जाती वालो से पिट रही है! -
जाति अलग थी,परिवार वाले नहीं मानेअब दामाद पिटता हैं , पर सुकून इस बात का है ,कि बेटी अपनी ही जाती वालो से पिट रही है!
अगर तलब होती प्यार की,तो सबसे पहले तुम मुझे मिले होते ! मगर हमे तो मोहब्बत थी !! -
अगर तलब होती प्यार की,तो सबसे पहले तुम मुझे मिले होते ! मगर हमे तो मोहब्बत थी !!
साल गुजरा है,हम नहीं!हमें भी दूसरो की तरह,वक्त दे दिया कीजिये!! -
साल गुजरा है,हम नहीं!हमें भी दूसरो की तरह,वक्त दे दिया कीजिये!!