You Can Make Tajmahal,
Just for Her,
Or For
Everyone.-
ऐ नारी,
न जाने तेरे,
हैं कितने रंग ओ रूप।
तुझमें खजुराहो की सुंदरता,
हवामहल सी चंचलता,
क़ुतुब मीनार सी ऊँचाई,
ताजमहल सी चिकनाई,
कोणार्क सी बिखरी हुई तुम,
शाँत हो इतनी, है जितना
धवलगिरि का धवल बौद्ध स्तूप।-
our cities are a landscape with no land,
we the people, its monuments.-
I plan to erect a monument of love.
Yes, I plan to shape a home.-
बारिश में भीगी तुम और ताज महल,
दिल से दोनों की छवि जाती नहीं,
कब्र वह इंसानों की और तुम मेरे अरमानों की,
फ़िर दोबारा देखने की तलब पर मिटती नहीं।-
मेरे लिखे लफ़्ज़ों में , वो स्पर्श आ जाए
एहसास कोई रूठे नहीं , सहर्ष आ जाए
ख्वाइश है , लफ़्ज़ों के ताज़महल की
लिखूं जब ख़ास , जमीं पर अर्श आ जाये
-
वो कुतुब मिनार जैसी ऊँची
और मजबूत क्यों न खड़ी हो,
उसके नसों में दौड़ता अंगार
सा उबलता ख़ून लाल किले
के रंग को भी फीका कर देती है।-