यूँ तो कई शामें गुजरती देखी,
कल गुजरती एक शाम,
साल ही बदल देगी।
-
"अन्यायोपार्जितं वित्तं दस वर्षाणि तिष्ठति।
प्राप्ते चैकादशेवर्षे समूलं तद् विनश्यति।।"
अर्थात - "अन्याय अथवा गलत तरीके से कमाया हुआ धन दस वर्षों तक भले ही रहता हो, ग्यारहवें वर्ष में वह मूलधन सहित निश्चित ही नष्ट हो जाता है ।"
-
बड़ी शिद्दत के बाद टूटा है बेचारा इश्क़ मे ,
दिल है कोई दरख्त नहीं जो पनप जाये हर जमीं मे ।-
बदलते रंगों के साथ उनका
वजूद सामने आता रहा
दिल में उनके, इश्क़ हमारे लिए
कम होता हुआ नज़र आता रहा-
Keep moving,
The day you are still and stagnant,
The demons of negativity will seize you.
The devils will eat you.
A dead soul, in a fossil.-
I am learning to love the sound
of my feet walking away from things
not meant for me-
हम में दिल्लगी है क्या,
या दिल्लगी में हम,
नशे में दिल है क्या,
या दिल में नशा,
कुछ समझ नहीं आ रहा।-
खयाल बन के सामने आ जाते हो,
तुम्हें जब भी भूलना चाहते हैं।
दिल में जो अनकहे एहसास होते हैं,
लफ़्ज़ बन के वो फिर सामने आ जाते हैं।-