उसे इश्क़ साबित करना था
मुझे बस इश्क़ करना था
पड़ी उदासियाँ हम दोनों के हिस्से ,
उसे मुझमें से गुजरना था
मुझे उसके संग गुजरना था।
-
20 🙌 ,student( graduation)
Dog lover , little introvert 🙍
जहनी तौर पर ... read more
रातों पर तेरी यादों का जोर रहता है,
टूटी हुई हसरतो का शोर रहता है ।
गाहे- बगाहे हंस लेतें है लम्हें कुछ...
मगर दिल ये अब खामोश रहता है ।
-
बहुत दुखते हैं ख्याल वो
जो बयां नहीं हो पाते ।
और उंगलियां बस
हवाओं में तिरती रह जाती हैं ,
जब इत्तिला किए बगैर
महबूब के घर बदल जाते है ।-
थक गई हैं नजरें अब तुम्हें ढूंढते-ढूंढते
लौट आओ ना फिर मेरा बन के ,
कि अब के छिपा कर रखूंगी सबसे
कर लो ना फिर वहीं वाला इश्क़ मुझसे।-
मेरी नजरों मे
तिर रहा ये ख्वाब कैसा है
बेहद दूर मुझसे तू ,
वो ... देख
उस चांद जैसा है ।
-
वो कहते हैं तुम्हारे बगैर अधूरा हूँ मैं पूरा ...
ये आदत है लोगों की गलें मे बाहें डाल के चलना।
-
उन ख्वाहिशों को भूलूं कैसे
किसी रोज
तुम्हारी पहलूँ मे रखीं थी जो ।
मान लिया
हकदार नहीं अब
क्या करूं मगर इस
इश्क़ का
तुमसे हुआ था जो ।-
उसके लहजे की फितरत ही , इश्क़ था
वक्त रायदा किया मैंने 'उसे' समझने में ।-
अब समझी हूँ मुझसे वो भागता क्यूँ था ,
मैंने आदत बिगाड़ ली थी उसके पीछे रहने की ।
और मैं रुठ भी जाती उसे पता नहीं चलता था ,
मैंने गलती की सामने उसके हर वक्त मुस्कुराने की।-