In the era of trending and high speed internet connection.
Buffering types of people are always left behind.
-
In the wave of modernity, sometimes flavour of ancient time revives you.
-
Oh you call
me a poet
and ask me
to define poetry!
How can I ever?
I've seen only
a few changing seasons
and this life
isn't enough.
My poems are incomplete.-
"बेटे की GF है" ये फोटो डाल के लिखा
बाते शौक से कितने FB वाल पे लिखा
बड़ी कितनी गलतफ़हमी modern होने की
"बेटी का BF है" क्या किसी माँ बाप ने लिखा ?
-
इस आधुनिक दुनियां में।।
उसके इश्क़ का तरीका मुझे पुराना पसंद है।
काश वो दौर फ़िर लौट आए।।
मुझे खतों का वो ज़माना पसंद है।
मै तो उसकी नज़रों में खोया रहता हूं।।
मुझे उसका हौले-से दिल में उतर जाना पसंद है।
बेशक उसकी हसीं कमाल की है।।
पर मुझे उसका शरमा के यूं मुस्कुराना पसंद है।
बंद-सी किताब सा रहता हूं मै हर पल।।
उसके साथ होकर मुझे खुल जाना पसंद है।
कैसे कहूं कैसी है वो।।
बस वो पहली पसंद है मेरी,
और मुझे अपनी पसंद पे इतराना पसंद है।
पुराने से खयालों की नहीं है वो।।
मुझे इश्क़ बस पुराना पसंद है।-
एक Traditional Thaught
वाले माता पिता के
Modern Thaught
वाले संस्कारी बच्चे की
हालत ठीक वैसे ही होती है
जैसे आगे कुआं, पीछे खाई😄😄-
Every ancient was ever
modern and Every modern
will ever be ancient.-
वो जाती है कमाने, घर के बाहिर,
घर के सारे काम, निपटाने के बाद...-
You were a spark
like one I was looking for,
enough to melt my heart.
I let some air in,
an effort to make it warm
but you left it burnt.
Sadly, ashes don't
catch fire; anymore.-
Love is a valuable thing
that can't be measured
in terms of money
as it is priceless.— % &-