QUOTES ON #MITHAI

#mithai quotes

Trending | Latest
18 AUG 2017 AT 11:56

सौ दफ़ा तेरा नाम लेकर, मुँह मीठा किया है मैंने
तेरे लबों की जुम्बिश, मिठाई सी घुल जाती है !!

-


3 AUG 2020 AT 11:35


वो मेंरे पसंद की राखी,तेरे पसंद की मिठाई
बांधी जब रेशमी डोर भर गयी तेरी सुनी कलाई

लगा के माथे पे तिलक,तेरे चेहरे का रंग मैं बढ़ाती आई
ये पवित्र त्यौहार खुशियों की नई सौगात है लाई

खुश रहना तु भईया यही दुआ मैं हमेशा करती आई,
खुश रहना तु भईया यही दुआ मैं हमेशा करती आई।।

-


31 JUL 2020 AT 14:17

मेरी ज़िन्दगी की रसोई में है पकवान हजार
क्या बताएं खाने वाले भी है बहुत समझदार
थोड़ा-थोड़ा खाते है ताकि ज़्यादा दिन चले यार
बालूशाही 😋😋

-


18 AUG 2017 AT 22:16

Just like sugar flowing from Gulab Jamun,
words also flow, from depths of my heart, on seeing you.
A pen mightier than the tongue, can only hold them.

-


26 NOV 2020 AT 18:08

ईंटो का बजन थोड़ा और बढ़ा दो साहब..
घर पर आज मेरे बच्चों ने
खिलौनों और मिठाई की फरमाइश की है...

-


19 AUG 2017 AT 21:12

लड्डू सी हूँ लड़की मैं..
हज़ार दानों से बनी हूँ मैं..
कुछ दानों में सरलता मेरी, कुछ दानों में निश्ठा
कुछ दानों में ईमानदारी मेरी, कुछ दानों में शिष्टता
कुछ दानों में दृढ़ता मेरी, कुछ दानों में साहस
कुछ दानों में कर्म मेरे, कुछ दानों में आलस
कुछ दानों में बूराई मेरी, कुछ दानों में अच्छाई
मिठी सी रह रह के ही मैंने नाम कमाई
गिने चुने दानों में ही थोड़ा सा अहंकार
बाकी हर दाने में ममता, स्नेह और प्यार..

-


14 AUG 2020 AT 17:18

" मिठाई !"
पूरी कविता कैप्शन में पढ़ें 👇
कविता सुनने के लिए
मेरे प्रोफाइल के
यूट्यूब लिंक पर क्लिक करें।
धन्यवाद🙏🙏

-



मीठी सी जिंदगी में मिठास भर दो,
लाएं हो मिठाई,
ये मिठाई तुम कहीं और रख दो।

-


27 JUN 2021 AT 16:37

Dunya ka sabse mushkil tareen faisla

Inme se koi ek uthalo

-


26 DEC 2020 AT 15:36

लड्डू, पेड़े, चाऊमीन, पिज्जा,
गुलाबजामुन!✋ बर्गर!☝️😋😂

-