L Isa   (©Elisa Mohanty)
1.4k Followers · 194 Following

read more
Joined 27 July 2017


read more
Joined 27 July 2017
10 DEC 2021 AT 18:29

धड़कन है कहाँ, ढूंढ़ो दिल किधर गया
तड़पते बिलखते एक रिश्ता मर गया

रात तू मुझसे सवाल मत किया कर
मैं क्या बताऊँ मेरा चाँद किधर गया

जलना तय था, मेरी आग से दोस्ती थी
अच्छा ये हुआ उसका नक़ाब उतर गया

ऊँगली,गला,दिल सब खाली हुआ, पर
तसल्ली है सब सलीक़े से बिखर गया

बोझ लगे इश्क़ तो राहें अलग ही बेहतर
क्या हुआ जो गये रात एक इंसाँ मर गया

-


13 JAN 2020 AT 7:40

एक तकिया और पानी बोतल
के साथ मुझे पड़े रहने दो अंधेरे में,
उड़ते रहने दो
सफ़ेद कागजों को मुझ पर,
इन भीगी आँखों को
ऊपर उस घूमते पंखे को
टक टक करके देखने दो,
और
एक कमी महसूस करने दो
मेरे हाथों को,
दर्द ओढ़े मेरे इस मन को
सोचने दो,
सोचने दो इसे
के क्यों
हाथ से फिसले उस कलम को
ये उठाने से डरता है,
हाँ,बस सोचने दो इसे..

बोलो इसे,
मोहब्बत के अलावा और भी वजह होते हैं
कलम चलाने के,
समझाओ इसे
के अब आँखों को,तकिया को
सूख जाने दे
और
उस बोतल से
पानी का एक घुट पी ले..

-


11 JAN 2020 AT 1:15

कहाँ घुल पायेगी वो बेपरवाह,तेरे जिस्म के बिछौने पर
झूमके पायल न छूट जाये,उसे ये फ़िक्र सताती रहेगी!

-


10 JAN 2020 AT 17:26

कान के पीछे बस लब ही तो रखा था हमने
कोरे बदन पे उसने रंग लाल-नीला भर दिया

-


4 JAN 2020 AT 13:31

....

-


3 JAN 2020 AT 9:19

क्या ज़ख्म होते होंगे उसके जिसे एक सच नसीब न हो
प्यार न पाने वालों ने किस्मत को यूँही बदनाम किया है!

-


10 JUN 2019 AT 21:20

नहीं झलकने देती मैं उदासी की लकीरें अपने चेहरे पे
पर ये झूठी मुस्कान चुगली कर देती है माँ से हाल मेरा

-


6 JUN 2019 AT 15:58

....

-


6 SEP 2018 AT 23:00

डर के बैठ गया है भरोसा कहीं
झूठ ने चिल्ला के जो बात की है

-


19 AUG 2018 AT 23:38

मेरा आना,उसका आना और एक अनजान डोर का मोहब्बत बन जाना
फिर अना का आना,हमारा अना और मोहब्बत में बस अना का रह जाना


ये हमारे आने से अना के आने तक का सफ़र मासूम कितना था!

-


Fetching L Isa Quotes