मोहब्बत में झुकना कोई बड़ी बात नहीं
चमकता सूरज भी ढल जाता है
चांद के लिए...-
वो काग़ज़ भी रद्दी हो गए हैं जनाब
जिन्हें आंसू की स्याही से लिखा था;-
"Tell me something so hurtful that I don't miss you forever."
She said.
"I never really loved you" He said.
After so many time backspacing
"I still love you."
-
भूल जाने का हुनर सबसे ज्यादा तुझें ही आता हैं
ये गलत फहमी हैं तेरी
वरना हर पल हर लम्हा हर सांस में मुझें तू याद आता हैं....
😢........-
😍yaar✌
जो सिर्फ़ अपने काम से काम ना रखता हो मैने ऐसा यार पाया है मतलब की यारी नहीं मैने तो एक सच्चा यार बनाया है।।
मुश्किल वक़्त में जो मेरा पूरा साथ निभाता है और यारी को ना तोले पैसो से यार मुझे ऐसा मिला है।।
दूर कितने भी हो अपने यार से उसकी यारी को हमेशा अपने साथ पाया है ।।
मैं वो पत्थर हूँ जिसे मेरे यार ने हीरा बनाया है और मेरा यार वो हीरा है जिसे बिना किसी कीमत के मैने पाया है।।
मतलब कि यारी नहीं मैने तो एक सच्चा यार पाया है।।💪💓
-
Everything just seems normal when you stop getting emotional.....
-
इतनी भी क्या जल्दी थी,
एक बार आवाज़ तो दी होती।
काश तुमने अपने जिंदगी को भी एक मौका दिया होता,
काश इतनी जल्दी रब से मौत का सौदा ना किया होता।
ऐसे कैसे जिंदगी का साथ छोड़ दिया,
समय से पहले कफ़न कैसे ओढ़ लिया।
इस तरह कोई खुद से नहीं रूठता,
जिंदगी का दामन कोई इस तरह बीच में नहीं छोड़ता।
तेरी आत्महत्या के पीछे भी कोई शामिल होगा,
जरूर कुछ अपनों की लापरवाही ही तेरा क़ातिल होगा।।
मौत तुम्हारी हुई और जनाजे हमारे खुशियों की निकली,
ईश्वर तुम्हारे आत्मा को शांति दे अब यही दुआ है दिल की।-
Jo insan Zingadi mein SABSE jayda important Hote Hai,
Agar Wo Chhod kar Chale jaye Na toh Nind ki Goliyan Bhi asar Nahi karti Hai.-
DOST vaaden ni KARTE firr
bhi HARR mod par saath NIBHAATEN hai-