QUOTES ON #MIRZA_GHALIB

#mirza_ghalib quotes

Trending | Latest
27 DEC 2021 AT 12:56

ग़ालिब की तरह तु भी कुछ लिख नही पाया 'राधे '
मुकम्मल जिंदगी 'अधूरी मोहब्बत' ही लिखता रहा

-


27 DEC 2020 AT 17:21

शायराना मिजाज़ कोई शौक की बात नहीं,
यह बात जज्बात की है।

-


27 DEC 2020 AT 18:18

इश्क में मशहूर जो इज़हार और इंतजार है...
इश्कवालों के लिए वो इम्तेहान है...

-


11 APR 2020 AT 17:04

ग़म ने हसने ना दिया,
ज़माना रोने ना दिया,
इस उलझन ने चैन से ज़ीने ना दिया।
थक के जब सितारों से पनाह ली,
नींद आई तो तेरी याद ने सोने ना दिया।।
📝 (Mirza Ghalib)

-


19 AUG 2019 AT 19:33

अगर वो पूछ लें हमसे कि हमें किस बात का ग़म है

तो फिर किस बात का ग़म है अगर वो पूछ ले हमसे...!!

-


27 DEC 2018 AT 11:16

कैसे करूँ शुक्रिया तुम्हें मै ग़ालिब,
कि रेख्ता सिखा दि तुमने ... ...
वरना ये गम-ए-दिल बयान न होता
और न इस गम-ए-मुहब्बत का कोई खरिददार ... ..!!

-


16 JAN 2019 AT 22:27

Unke dikhne se
Jo aa jaati hai
Muuh par ronak.............



Wo smjhte hai ki
bimaar ka haal
achaa h ...........
Mirza Ghalib

-


27 DEC 2018 AT 21:02

न था कुछ, तो ख़ुदा था
कुछ न होता, तो ख़ुदा होता
डुबोया मुझ को होने ने
न होता मैं, तो क्या होता
हुई मुद्दत कि. 'ग़ालिब' मर गया
पर याद आता है
वो हर इक बात पर कहना
कि युँ होता, तो क्या होता
- मिर्जा गालिब

-


23 APR 2018 AT 0:45

इशरत-ए-कतरा है दरिया मे फ़ना हो जाना,,
दर्द का हद से गुज़रना है दवा हो जाना.!!

#Mirza_Ghalib




-


27 DEC 2020 AT 17:42

कहीं नजदीकियों में है,
कहीं फासलों में है,
ये इश्क़ है जनाब...
हर कहीं मौजूद है।

-