Bsss Sabar Aane Ki Der Hoti Hai..,,
Phir Kya Khass, Aur Kya Khak Sab Dil Se Utar Jata Hai..!!-
हो गई थी दिल को कुछ उम्मीद सी,,..
खैर तुमने जो किया अच्छा ही किया..!!-
इक पन्ना था तुम्हारे नाम का मेरी किताब में..,,
और उस एक पन्ने ने, पूरी किताब जलवा दी..!!-
एक बार आओ गले मिल कर ये देखें..,,
अब हम में कितनी ज्यादा दूरी है..!!-
इस दुनिया का वो एक हिस्सा थी, मेरी दुनिया नहीं,,
एक शजर कटने से गुलिस्ता'न वीरान हो जाएगा क्या..!!-
वो जो उतर चुका है नज़रों से इस बार भी ..,,
कभी हमने उसकी नज़रें भी उतारी थीं..!!-
कहानी तो अब ख़त्म होने को ही है..,,
"तुम" मेरी आख़री मोहब्बत हो..!!
-Jaun Elia-
तू ही लाया सरे'बाज़ार रिश्ते को ओर दी मुझे किस क़दर बद'नामियाँ..,,
हुआ उतना ही मशहूर ज़माने में मेरा क़िरदार, वहीं ज़माना आता है..,,
अब मुझसे लेने क़ामयाब इश्क़ के मशवरें, जिसे कर दिया इश्क़ में न'क़ामयाब तूने..!!
-रehan अhmed-
इतनी कमियां, ऐब ओर खामियां, निकाल दीं तुमने...
मुझ में अब तो बस ख़ूबियाँ ही बाक़ी हैं..!!-
नीयत सही मेरी तो है ही नही, तेरी भी ख़राब लगने लगी है..,,
ऐ मेरे दुश्मन बता, वरना इतना वक्त बिछड़ने में कब लगता है..!!-