अब की बार आना
उम्रभर का वक्त लेते आना-
सदियों पुरानी मोहोब्बत,
बरसों का इंतज़ार।
बदला वक्त,
बाकी रहा इंतज़ार।-
You are my paradise
You are the vision of my eyes
You are my place of peace
You are my bliss-
इश्क में मशहूर जो इज़हार और इंतजार है...
इश्कवालों के लिए वो इम्तेहान है...
-
कहीं नजदीकियों में है,
कहीं फासलों में है,
ये इश्क़ है जनाब...
हर कहीं मौजूद है।-
Dear जिंदगी,
शिकायत है मुझे
के खफा हुॅं तुझसे
लेकीन इश्क भी तो करती हुॅं
किमती जो है तु
दर्द भरे सैलाब में डुब रही हुॅं
और सुकून की कश्ती में भी सवार हुॅं
औझल सा हुआ सुख का किनारा
इंतजार है के मिल जाए कोई इशारा
सिर्फ इंतजार ही नसीब में लिखा है
ऐसा कौनसा गुनाह मेने किया है
बेकसूर होके क्यों मिले मुझे सजा
कौनसी है वो अदालत जो करदे मुझे रीहा
-
वक्त बुरा आया है
दिल कुछ मजबुर सा है
बाहर की हालत और दील का हाल जल्द ठिक हो
बस इतनी ही इल्तजा है
-
न जाने कितनी मर्तबा ऐसा हुआ है
बरसों पेहले और आज भी ये दिल मजबुर हुआ है
न जाने कितनी घडीयां ये सिलसिला और चलेगा
न जाने ये फासला कब मिटेगा...
-
वक्त मानो थम सा जाता है
दूर जब भी कभी होते हो
ये वक्त रुकता क्यों नहीं
जब कभी आस पास होते हो-