Saloni Gaikwad   (सलोनी_०२)
6 Followers · 8 Following

छंद आपल्याला आयुष्यावर प्रेम करायला शिकवतात!
Joined 10 July 2020


छंद आपल्याला आयुष्यावर प्रेम करायला शिकवतात!
Joined 10 July 2020
20 AUG 2021 AT 12:13

अब की बार आना
उम्रभर का वक्त लेते आना

-


12 AUG 2021 AT 22:34

सदियों पुरानी मोहोब्बत,
बरसों का इंतज़ार।
बदला वक्त,
बाकी रहा इंतज़ार।

-


9 JAN 2021 AT 19:54

You are my paradise
You are the vision of my eyes

You are my place of peace
You are my bliss

-


27 DEC 2020 AT 18:18

इश्क में मशहूर जो इज़हार और इंतजार है...
इश्कवालों के लिए वो इम्तेहान है...

-


27 DEC 2020 AT 17:42

कहीं नजदीकियों में है,
कहीं फासलों में है,
ये इश्क़ है जनाब...
हर कहीं मौजूद है।

-


27 DEC 2020 AT 17:21

शायराना मिजाज़ कोई शौक की बात नहीं,
यह बात जज्बात की है।

-


5 OCT 2020 AT 22:14

Dear जिंदगी,
शिकायत है मुझे
के खफा हुॅं तुझसे
लेकीन इश्क भी तो करती हुॅं
किमती जो है तु
दर्द भरे सैलाब में डुब रही हुॅं
और सुकून की कश्ती में भी सवार हुॅं
औझल सा हुआ सुख का किनारा
इंतजार है के मिल जाए कोई इशारा
सिर्फ इंतजार ही नसीब में लिखा है
ऐसा कौनसा गुनाह मेने किया है
बेकसूर होके क्यों मिले मुझे सजा
कौनसी है वो अदालत जो करदे मुझे रीहा

-


4 OCT 2020 AT 20:22

वक्त बुरा आया है
दिल कुछ मजबुर सा है
बाहर की हालत और दील का हाल जल्द ठिक हो
बस इतनी ही इल्तजा है

-


2 OCT 2020 AT 13:29

न जाने कितनी मर्तबा ऐसा हुआ है
बरसों पेहले और आज भी ये दिल मजबुर हुआ है
न जाने कितनी घडीयां ये सिलसिला और चलेगा
न जाने ये फासला कब मिटेगा...

-


2 SEP 2020 AT 22:25

वक्त मानो थम सा जाता है
दूर जब भी कभी होते हो
ये वक्त रुकता क्यों नहीं
जब कभी आस पास होते हो

-


Fetching Saloni Gaikwad Quotes