Mirror is always mute,
But reflection is not always cute.
It knows me inside,
Oh, I can't keep anything hide.
We wear many masks,
It's really a big task,
No matters, how many different case,
But, mirror does show me, my real face.-
Mirror
tell me truly.
Don't you seek eyes
that can reflect your beauty?-
एक दिन तु आइना होगा तुझे देख संवर जाएंगे ।।
हुआ जरा-सा भी दूर सच में बिखर जायेंगे।।
पुराने पन्ने से हम कहीं छुपे हुए , साथ आपका ही तो है वरना किधर जाएंगे ।।
नए लोग आ रहे हैं गरिमत की बात है , कोई पुराना दौर बंद हम भी गुजर जाएंगे।
और कैसा प्यार है तुम्हारा , जरा भटक रहे हैं हम ।
एक बार मुस्करा भी दो , हम निखर जाएंगे।।-
We all are paid actors to the next of us & not when see ourselves Before the mirror.
-
Enthralling some
amiable and querulous experiences,
Gyrating between
stable and unstable relationships,
When I sat today
to fathom my reflection in mirror,
I discerned,
did I grew up faster than
life and time could decipher!
-
Most dangerous thing about gazing into the mirror is possibly falling in love with the image looking back at you.
-
यू तो सुनने को पूरा जहा बैठा हैं,
बात सिर्फ इतनी सी है, उनमे से समझने वाला कोई नहीं-
She was left only with broken
wing of her heart but her fierce eyes
shows gestures of her comeback.-
ज़ंग लगे आईने में आज खुद को देखा
ज़िन्दगी कुछ धुंधलाई सी नज़र आई है
ज़िन्दगी यूं तो नाम है गिर के उठ जाने का
हमने तो हर दूसरे कदम पर ठोकर खाई है
सुना है लोगों से कि आईना झूठ नही बोलता
यूं तो इन दिनों सच भी कहां खरा मिलता है
जंजीरो में बंधा है सच यहां हर चौराहे पे
और लगा आईनों पे पहरा मिलता है
सहसा आया ख्याल कि भ्रम में जी रहे थे हम
ज़र्द तो ज़िन्दगी थी आईने को कसूर दिया
बस बदलना खुद को था बात निरी थी छोटी सी
नाहक ही इसे बना हमने यूं मशहूर दिया
नही दरकार मुझे अब किसी आईने की
अपने जेहन को ही आईना बनाना है
बेखुदी में किये थे खुद से जो भी मैंने
उन वायदों को अब अमल में लाना है-