The demons
aren't in the darkness
but just in the crowd......
-
Momina syed
(©MS_Musings)
1.5k Followers · 1.7k Following
Artistically : writer,poet, artist
Profesionally : Electronics engineer
Welcome to my profil... read more
Profesionally : Electronics engineer
Welcome to my profil... read more
Joined 1 May 2020
26 JUN 2022 AT 19:37
नर्मी की परछाई, दिल का सुकून है
बेटी है वो, बोझ नहीं
पलकों पर समंदर समाए
हंसते सह जाती हैं बेटियां
थोड़ा इशारा कर के तो देखो
बिखरे टुकड़ों को समेट लेंगी बेटियां ।
पापा की लाडली, मां की जान
ब्याह के बाद दो घरों की पहचान है बेटियां
एक बार दहलीज पार कर
अपने ही घर की महमान बन जाऐंगी बेटियां ।
- Syed Momina Sultana
-
26 JUN 2022 AT 19:34
// बेटियां //
अंगना में खिलती एसी फूल हैं बेटियां
अपनी गुडिया को भी संग सुलाकर
बचपन से ही मम्ता सिखाऐंगी बेटियां
थोडा हंसाकर तो देखो
सदैव प्यार करना सिखाऐंगी बेटियां
रहने दो इन छोटे हाथों में चार किताबें
अपनी मां की कोक में बच गयी
दहेज़ से भी बच जाऐंगी बेटियां
नयनों में सपने समाऐ,
बिन पंख के भी उड़ जाऐंगी बेटियां
थोड़ा मौका दे कर तो देखो
जो ठान लिया, वो करके दिखाऐंगी बेटियां ।
-