अगर
तो बदल जाओ,
समय शेष है अभी
संभल जाओ।
बैठ कर कब तक सोचोगे यूं,
जो करना चाहते हो
वो अभी कर जाओ।।
-
Mind
Reliving in , at a futile inn!
Making it sin, with a moral gin!!
Tarnished with inking, by thinking!
To resist the linking, and to desist the winking!!
Always been as groggy, on regard of subtle!
Like as froggy, and manner of rattle!!
Though it revived , but failed at !
For I've strived , either should I hate at!!-
Two Truths & One Lie
1) I can play harmonium.
2) I had a puppy who left my house for no reason.
3) I am the third born in my family.
Comment your answer below-
Some words are mere words only,
nothing more than that.
We are the one who find meaning in it.-
We can't lose
the one who is
mere fictional character
in our mind game.-
प्रभु मुक्ति दे इन जंजालों से,
दिमाग के इन सवालों से,
जवाब! जिनके मै ढूंढ़ ना पाऊ,
किताबों के पन्ने पलटाऊ,
विचार ऐसे पनप रहे,
जैसे मुझे आइंस्टाइन समझ रहे,
कैसे इनको संतुष्ट करवाऊ,
क्या इनको छड़ी से पिटवाऊ।।
- पूजा गौतम
-
कभी किसी की भी झूठी तारीफों में आना नहीं
जो अहमियत नहीं रखते उनसे टकराना नहीं
गुरुर न करना तुम अपने होदेदार होने पे कभी
चार दिन की ही चाँदनी हो ज़्यादा इतराना नहीं
आवाम के पसीनो से बना पैसा है सोचना ज़रा
ये कोई तुम्हारे घर में निकला हुआ खजाना नहीं
जितना दिमाग हो उतना ही इस्तेमाल किया करो
ज़्यादा साज़िश रचने बेकार दिमाग चलाना नहीं
चुभ रहे होंगे काँटो की तरह ये जो अल्फ़ाज़ मेरे
हकीकत बयाँ की कोई प्यार का अफसाना नहीं
फख्र से सर उठा, वतन का नाम आते ही "सदफ़"
यही पे मरेंगे किसी के बाप का आशियाना नहीं-