जिन्दगी बाधा दौड़ है,दौड़ना तो हमें ही पड़ेगा,
क्योंकि राहों की रफ़्तार स्विफ़्ट नहीं होती।
बैठ कर छूना चाहते हैं जो मंज़िल को,वो ठहर जाते है,
क्योंकि ज़िन्दगी के मंज़िल में लिफ़्ट नहीं होती।।
- संकल्प अनुसंधान योगपथ
-
मिट सका जो नाम कभी
ना कभी कोई मिटा सकेगा ....
मिल्खा सिंह एक ही था
मिल्खा सिंह जैसा ना
कोई बन सकेगा ....
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏🏻🙏🏻-
मिल्खा सिंह एक नाम नहीं
एक मेहनत है एक जज़्बा है
जो आसानी से ना ही बनता है
हां और ना ही मिटता है!...
संघर्षों से लड़कर मिल्खा एक नाम बनता है
मिल्खा सिंह नाम सुनते ही
शरीर में एक लहर दौड़ती है
जो कुछ न कुछ कर गुजरने की
राह दिखाती है , हां!..
" कैप्टन मिल्खा सिंह "
स्वयं में एक कर्तव्य है।-
वो फ़्लाइंग जट्ट मतवाला था
मिल्खा उड़ने वाला था
वो शेर पुत्र भारत माँ का
कदमो में पवन को रखता था
चीते सी रफ्तार थी
इस मिट्टी के लाल की
भारत को अमर करने वाला
स्वयं अमर वो हो चला
-
तेज़ हवाओं को चीर कर,
बिना पंखों के उड़ान भरी है।
आज उस फरिश्ते से,
अलविदा कहने की घड़ी है।-
You will always be in our heart 💕
Your desire not to stop will give
a new path to many people!!
-
Having a will power,
which requires you to
do your hard work,
which is discipline.
That human being..
That could rise from
the ground and touch
the sky. And a human
being can become a
hero by zero.-
मिल्खा सिंह : मैं बहुत तेज भागता हूँ!😌
उसेन बोल्ट : मैं तो दुनियाँ का सबसे तेज धावक हूँ।
विजय माल्या : 😲😲👇👇👇👇👇👇😝-