उत्तम क्षमा का यह पावन दिन फिर आया हैं,
गिले-शिकवे भुलाने को जैन धर्म यह लाया हैं।
जाने-अनजाने में हो जाती हैं बहुत गलतियाँ,
भूलवश हो सकता हैं किसी को कष्ट भी दिया।
गलतफहमी से हो जाती हैं मन में नफरत,
आओ चलो दूर करे इस पर्व में यह गफ़लत।
'क्षमा वीरस्य भूषणम्' हैं जैन धर्म का नारा,
जिसने ना जाने कितने लोगों का जीवन हैं संवारा।
क्षमा मांगकर अपनी भूलों को करो स्वीकार,
तभी तुम्हें जीवन में मिलेगी जय-जयकार।
क्षमा दान देकर होगी आत्मा भव-पार,
ना कर तू इस बात में जरा भी अहंकार।
🙏उत्तम क्षमा🙏
-
On this auspicious occasion of Samvatsari, if I have caused you any offense in any way, knowingly or unknowingly, in thought, word or deed, I seek your forgiveness.
Michhami Dukkadam
મિચ્છામિ દુક્કડમ્
🙏🙏🙏
-
सविनय निवेदन करता हूं, मांगू क्षमा हाथ जोड़े हुए,
उन सभी कृत्यों के लिए जिससे आहत आप हुए।
कृत्य, वचन या उपस्थिति उस क्षण, थे क्रोध या आवेश ग्रसित,
अब प्रत्येक क्षण पश्चाताप भाव ही, हो रहा मम हृदय रचित।
क्षमाप्रार्थी है ये अंशुल, मन, वचन और काया से करता स्तुति,
उक्त पंक्तियां मात्र काव्य नहीं, अपितु हैं मेरी क्षमाभाव की प्रस्तुति।
मिच्छामी दुक्कड़म-
क्षमा करना, क्षमा पाना ज़िन्दग़ी का सार है
पर नहीं यह मात्र एक दिवस का त्योहार है
हो निवृत्ति आत्मा पर पड़े हुवे आवरण से
ख़ुद के अन्दर झाँकना, निज निष्ठ यह व्यवहार है
ना बरस, ना दिवस कोई, सतत पश्चाताप का
क्षमा सबको, मुझे भी सबकी क्षमा स्वीकार है
🙏🙏🙏खमत खामणा🙏🙏🙏
-
Prayers for the soul.
Prayers for us all.
Prayers for our country and prayers for prosperity!
May the pious occasion of Samvatsari usher in a brighter tomorrow for the Nation.
#MichchamiDukkadam-
एक दिन क्षमा मांगने से, मैं मुक्त नहीं हो सकता गुस्ताखी से। निज मन दोष-विकार अनन्य है, आप विशालहृदय क्षमादानी धन्य हैं।
मन,वचन,कर्म और काया के प्रत्येक अपराध के लिए क्षमा 👏
🙏मिच्छामि दुक्कडम🙏-
छोटा सा संसार और गलतियां है अपार
आपके पास है मुझे क्षमा करने का अधिकार
मस्तक झुकाकर हाथ जोड़कर क्षमा याचना करती हूं
सहृदय से मैं मिच्छामि दुक्कड़म 🙏कहती हूं
(Heena Piyush Jain)
-
एक दिन क्षमा मांगने से,
मैं मुक्त नहीं हो सकता अपराधों से।
निज मन दोष-विकार अनन्य है,
आप विशालहृदय क्षमादानी धन्य हैं।
मन,वचन,कर्म और काया के
प्रत्येक अपराध के लिए क्षमा ।👏
🙏मिच्छामि दुक्कडम🙏-
इस छोटी सी ज़िन्दगी में
हमारी आपकी छोटी सी मुलाकात में
कभी भी, कहीं भी, हमारी वजह से
आपकी चाँद सी मुस्कान चली गई होतो
हमें क्षमा करे।
उत्तम क्षमा
क्षमावाणी पर्व की शुभकामनाएं-