तुम से मिल कर बर्षो बाद खुल कर मुस्कुरायी थी मैं
पहली मुलाकात में ही तुमको अपनी सारी राज बतायी थी मैं
तुम्हारे साथ तो बस एक पहर गुजरा है मेरी जिन्दगी का
आखरी साँस साथ तेरे, बिताना बांकी हैं मेरी जिंदगी का
नहीं चाहिए मुझे तुमसे कुछ भी अपनी जिंदगानी में
बनी रहे ये दोस्ती हमारी इस फरेबी जमाने में
-
जिंदगी में बेशकीमती उपहार हैं दोस्ती वो हमें मिल चुकी हैं,..........😇
-
बहुत मिलेंगे तुझे दोस्ती के नाम पर लूटने वाले
मगर कोई तेरे लिए अपनी "आंखें" नम करे
तो उसे मेरा सलाम कहना....!!-
ऐ दोस्त तेरी दोस्ती मुझे जान से भी प्यारी हैं,
तू कहे तो अपनी जान भी तुझपे हाजिर हैं ।-
तेरी मेरी दोस्ती बिल्कुल चाय में डली चीनी के समान है
कभी तो चीनी अधिक हो जाती है तो कभी चाय फीकी पड़ जाती है
पर कभी भी यह चाय बदल कर कॉफी नहीं बन जाता
ठीक ऐसे ही तेरी मेरी दोस्ती कभी बदल नहीं सकती।❤️-
Kal ho toh aaj jaisa
Mehal ho to Taj jaisa
Phool ho to ghulab jaisa
😂 👭😂
Aur dost ho to.. O hello mere jaisa
Aur kachra ho to Mere dost jaisa 😂♥️-
Mohabbat mukaddar hai koi khwab nahi
Ye wo ada hai jisme koi kamyab nahi
Jinhe kamayabi mili unhen ungaliyon mein gin lo
Jo barbad huye unka koi hisab nahi-
ही सही पहले 💫जेसे हो जाओ
💛कुछ पल के लिए ही सही
पहले जेसी दोस्ती निभाओ 👉🏻👈🏻
एक मोका और दो मुझे...🥺
कुछ 🤏🏻पल के लिए ही सही🔥
एक बार फिर मेरे दोस्त🤗 बन जाओ💕-
कहा था कि हम बहुत संजीदा हैं
मेरी फ़िक्र मत करना
तुम्हारी उल्फतों को संभालू कैसे
मुझसे दोस्ती का दस्तूर
खूब निभाया तुमने-
😶🤝🤞
एक ही दोस्त है मेरा
उससे मुंह मोड़ कर कहाँ जाऊंगी
नाराजगी अपनी जगह है
पर वादा रहा साथ ताउम्र निभाऊंगी।-