सुन तो सही
उस बेजुबान व्यक्ति के मन में उफनते तूफानों को,
उस पिंजरे में बंद पक्षी के मनोभावों को।-
Aisa kyu hota hai aakhon se aasu nikalte bhi apno ke samne hai magar hum aakhon ke dariye ko chupate bhi apno se hi hai
-
अरे जनाब .....
आप प्यार की बात करते हो
अब इस जमाने में नई पीढ़ी तो क्या
पुराने इंसान भी इंसानियत भूल चुके हैं।
-
हमारे सारे दुखों पर उसका क़ाबू हैं
मां के पास कुछ ना कुछ तो जादू हैं 💖-
मैं तुमसे ऐसी मोहब्बत करना चाहती हूं जैसे
राधा ने श्री कृष्ण से किया है
चिड़िया ने उड़ान से किया है्
बादलों ने आसमान से किया है
सावन ने बारिश से किया है
अकबर ने जोधा से इश्क किया है।-
मैं ही क्यों समझूंगी उसे भी तो समझाओ
मैं ही क्यों मार खा कर बैठ जाऊं
कभी तो उसे भी शांत रहना सिखा दो
मैं ही क्यों वक्त पर घर आऊं कभी
उसे भी तो बोलो
मैं ही क्यों इस चार दीवारों के बीच बंद
रहूं उसे भी तो बंद करो
मैं ही क्यों लोगों के सामने उठना बैठना
सीखो कभी उसे भी तो सिखाओ इज्जत करना
मैं ही क्यों इस आजाद भारत में
अदृश्य जंजीरों में बंधू क्यों ...
आखिर क्यों मैं लड़की हूं इसलिए या .....???-