दुआओं में मौत मांगना गुनाह है क्या ?
-
किस्मत की कोई किताब नहीं होती
मेहनत की स्याही से लिखनी होती हैं।
🌼महादेव lover... read more
अंगारों से छालों का ताल्लुक कितना गहरा है
चांद से चकोर का मेल जैसे रहता अधुरा है
पानी बिना मछली कैसे तड़प सी जाती है
हवा के साथ जैसे सांसें आती जाती है
एक तरफ़ की आंधी जो रेत बहा ले जाती है
पर्वत जैसे खुद झीलों को सजाती है
बलखाती इठलाती थोड़ी बूंदें जो आतीं हैं
रुकतीं कहा है वो बह ही जाती है
जिंदगी में भी कितनी चंचलता आती है
सब कहां दूर हो पाती है
कुछ मलाल के लिए आती है
तो कुछ सिख देकर जाती है-
टूटें हो तो खुद को ज़रा और तोड़ लो
कोई बोले तो गलती अपनी बोल दो
मज़ा क्या तकलीफ़ ना मिले ग़र
तकलीफ़ में भी खुद को ज़रा जोड़ लो
साथ खुद का देना हो तो किसी का इंतजार क्यों करना
कोई साथ हो कर भी अपना न लगें
तो उस रिश्ते को फजूल में क्यों ढोना
कफ़न मे लिपट कर जब अकेले ही
अलविदा लेना है एक दिन
तो हर पल किसी के कंधे को अपना घर क्यों करना-
भारी मन
..कितना अकेलापन है अपनों के साथ भी अब
लोग बंधन में तो है मगर बेज़ार अब
कहना बहुत है पर लफ़्ज़ों में कहा आसान अब
बिना बोले समझ पाएं रिश्ते कहा रिश्ते इतने ख़ास अब
वक्त देने से ज्यादा वक्त कितना दिया ये हिसाब गिनते हैं
लोग अपने हिसाब से लोगों का हाथ पकड़ते हैं
फिर छोड़ देते हैं बीच राह में ऐसे
जैसे पांव के छाले दाग में बदलते हैं
-
मुश्किल कितनी भी हो
बेचारे पन का मुझमें ज़रा अभाव मिलेगा
हालात डगमगाने लगें तो
'महादेव' का मेरे जीवन में राग मिलेगा
कश्ती डुबेगी ग़र कहीं
तो हौसलों में उबाल मिलेगा
मैं वो किनारा रहूंगी
जिसमें भटकते को सहारा मिलेगा
इरादे फौलादी न बन सके तो भी
चिंगारियों में सुलगता आग मिलेगा
-
अकेलापन एक राज़ है
लोगों में ना बिखरे वो एहसास है
जिनको मान कर साथी भीड़ को छोड़ा हमने
वो भीड़ में हैं अक्सर मुझे भूल कर
-
खुली जो किताब एक तो हजारों बात बदल गई
हम हंसने लगे जब तो कितनी नज़र गर गई
कहना था इतना कुछ पर साथियों का मिजाज बदल गया
दिन ऐसे बिता कि मंज़र मचल गया
चलते चलते रंगों ने गहराई छोड़ दी
हमने मुस्कान छोड़ दी उसने दाग छोड़ दी
हम खो गये एक रोज जब उसने फिर तलाश छोड़ दी
छोड़ कर रंगों की होली उसने मेरे आंखों में धूंध छोड़ दी-
किन ख्यालों को चुनें जो हकीकत में बेगाने हैं
जो अपना कहने वाले हैं वो खुद में खो जाने हैं
यहां सब के मन में धोखा है कोई दिखाता है तो कोई छिपाता
उनको इज्जत भी दे दो फिर भी इज्जत मिलती कहां
जिसके हरकतें फ़रेबी की है वो दोस्त तो नहीं
अकेलापन सब में हैं मगर जो झूठा है वो ढोंग में मसरूफ कहीं
सब अपना ही देख लें किरदार..... दाग तो सबमें है कोई सफेद हो पूरा ये सच नहीं-
ख्यालों का बड़ा होना
इंसान का बड़प्पन दिखाता है
उम्र से बड़े हो जाना
हर बार समझदारों में नहीं आता है
नई सोच रखने वाले खुशियां चुनते हैं
बोझिल मन का आदमी मौन
अंधेरे में टीका इंसान उजाला नहीं मांगता
उजालों में रहने वालों को भी अंधेरे में टान लेता है
-
ख्यालों सा मंज़र गर हकीकत में होता
जो मन को लुभाए वो सब सच होता
लोगों में अहंकार कम और मुहब्बत घर करता
ये जीवन तब कितना खूबसूरत लगता
ना कोई रिश्ता टुटता ना टुटता ख्वाब
रात का अंधेरा ना जाने कितनों को शीतल रखता
शायद कोई ऐसा भी मंज़र होता
जिसमें भोलापन धोखे का शिकार न होता
-