QUOTES ON #MERE_KHUDA

#mere_khuda quotes

Trending | Latest
14 OCT 2018 AT 10:34


ऐ मेरे खुदा!
तेरा इश्क ब्रह्मांड की तरह फैलता एवं बढता ही जा रहा, फिर क्यूं फिका पड़ जाता है तेरा प्रेम....
कुछ लोगों के लिए,
कि वो मजबूर हो जाते, ये कहने के लिए कि तेरा
वजूद है भी या नहीं?

-


5 SEP 2020 AT 23:33

Khub sazishe h
mere khuda ki khilaf mere...
Ki katilana muskan
unhe de dil mujhe nazuk de diya....💕

-


10 JAN 2021 AT 23:30

...मुझसे मेरे गुनाहों का हिसाब मत मांग ऐ खुदा...
†..मेरी तकदीर लिखने में कलम तेरी ही चली है..†

-


24 AUG 2018 AT 5:28

मेरी आस भी तुम, मेरी अरदास भी तुम... 
मेरी तलब भी तुम, मेरी प्यास भी तुम.... 
मेरे लिए दूर भी तुम, मेरे पास भी तुम....
मेरे लिए अजनबी भी तुम, मेरे खास भी तुम.... 
मेरे दिल के जज्बात भी तुम, मेरी एहसास भी तुम....
मै आखिर कैसे भुलूं तुम्हें, मेरी हर साँस भी तुम....


🙏🏻 😊 🙏🏻

-


5 JUL 2018 AT 1:39

आप जैसा रहनुमा शायद ही कभी कोई और मिलेगा, मुझे मेरी जिंदगी में.... 

इसलिए दिल ने खुदा करार दिया है आपको, और पाता सुकून है आपकी बंदगी में.... 

🙏🏻 😊 🙏🏻

-


29 SEP 2018 AT 1:55

तन, मन और दिल की तो बात ही क्या आप इस रूह को भी अपना लगते हो.... 

मै जानता हूँ आपके ख्वाब कुछ और है, पर हमारे लिए आप सच होने वाला सुबह का सपना लगते हो....

🙏🏻

-


31 DEC 2021 AT 19:28

अरे उस खुदा का मैं शुक्रिया कैसे अदा करूं ये मुझे समझ नहीं आता है।
जब भी भटका हूं राह से मैं, उसने मुझे खींचकर वापस लाया है।
अहसान अगर मानूं मैं उसका, तो पूरा जिन्दगी गुजरने वाला है।
उसका अहसान ना उतार पाऊंगा, क्योंकि हर घड़ी उसने रास्ता मुझे दिखाया है।

-


21 OCT 2018 AT 17:29

परेशानियों और चिंताओं को परे रख,होठों पे मुस्कुराहट बेमिसाल रखना.... 

बस इतनी सी अर्जी है हमारी की आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना.... 

🙏🏻

-


1 APR 2020 AT 20:20

"Kya tareef kru me mere khuda ki bin mange sab de deta hai fir vo chahe khusiyan ho ya takleef........😜❤ "

-


27 MAY 2020 AT 0:35

Khuda

Khuda ek aisa Ehsaas hai...Jo bhut Khass hai...

Dil Jiski Gawahi deta hai...Mushqilat me Jo sath hai..
Khushiyan Bakshne (dene) wala...Gunaho ko Bakashne(mafi dene) wala...

Shifa Dene wala... Mohabbat karne wala...

Tohfe me Baksha Maa-Baap ka Pyar...

Zindagi ko yoon Banayi Gulzaar.

-