सब भूल जाएंगे तुझे भी,
बस यादें तेरी जिंदा रहेगी।
इसलिए हंसकर बीता ले पल,
तेरी यादें ताजा रहेगी।-
Everyone can write something so come and let's do this ✍️😊�... read more
कैलाश में बैठा मेरा भोलेनाथ,
मुझे तो है हरदम उसका ही साथ।
मेरे सारे खुशियां दुःख वही जाने,
मैने तो किया है, उसीपर विश्वास।-
मेरा भोले है बड़ा भोला,
सबके कष्ट हर लेता है।
जाकर देखना उसकी शरण में,
झोली खुशियों से भर देता है।।-
मेरा भोले तो है बड़ा भोला,
सबके दुख हर लेता है।
कभी शरण में आकर तो देखो,
झोली खुशियों से भर देता है।-
शाम मस्ताना, अदा शायराना,
मौसम की दीवानगी से मिले,
खुशियों का खज़ाना।
कुछ प्यारी सी बातों से,
कुछ साथ किए वादों से,
बढ़ता रहे दोस्ताना।-
तुझसे मिलूं, तुझसे बातें करूं।
रोज़ रोज़ तूझसे ही मुलाकातें करूं।
जी नहीं लगता तेरे बिना कहीं पर,
तूझसे ही तो दिल की बातें करूं....।— % &-
इतना जरूर याद रखना मेरे दोस्त,
रास्ता छोटा हो तो, मुश्किलें बड़ी होंगी।
जो रास्ता बड़ा होगा तो,
मुश्किलें कम पर भीड़ वहां पर खड़ी होगी।— % &-
मांझे पतंग सा हो रिश्ता तेरा मेरा,
डोर चाहे जैसी हो, मजबूती का हो डेरा।
ऊंचाई पर पहुंचे एक, तो दूजा रहे संभाले।
कोई गैर ना आ सके, ऐसा हो अपना घेरा।-
अरे उस खुदा का मैं शुक्रिया कैसे अदा करूं ये मुझे समझ नहीं आता है।
जब भी भटका हूं राह से मैं, उसने मुझे खींचकर वापस लाया है।
अहसान अगर मानूं मैं उसका, तो पूरा जिन्दगी गुजरने वाला है।
उसका अहसान ना उतार पाऊंगा, क्योंकि हर घड़ी उसने रास्ता मुझे दिखाया है।-
पागल फिरूं मैं तेरी खोज में, छुपा बैठा है तू कहां?
तूही मालिक मंजिल मेरी, तुझसे ही सज़ा मेरा जहां।-