माना की तेरे दीद के काबिल नहीं हूँ मैं…
तू मेरा शौक़ तो देख मेरा इंतज़ार न देख !!-
जो लोग अपने बच्चों का हाथ पकड़ कर चलना नहीं सिखाते उनके बच्चे कभी चलना नहीं सीख पाते…
लेकिन जो लोग अपने बच्चों का हाथ कभी छोड़ते ही नहीं उनके बच्चे कभी दौड़ नहीं पाते.!!-
ये एक मेला है, वादा किसी से क्या लेगा…
ढलेगा दिन तो हर एक अपना रास्ता लेगा !!-
कोई हस्ते हसाते रूठ गया,
कोई आंसू बहा के रूठ गया !!
मैं तो टूटा था उनकी चाहत में,
मैं उन्हें आज़मा के टूट गया !!
अरे! इतने चेहरे थे उसके चेहरे पर...
की आईना भी तंग आके टूट गया !!...
-
रस्ता चले, दीदार हुआ....
उनकी मुकम्मल हुस्न का ऐतबार हुआ..!!
न देखी मुड़कर वो....
हमे तो उनसे प्यार हुआ..!!-
किनारों पर खड़े होकर बाजियां नहीं जीती जाति,
जितना है तो मैदान में उतारो जीत का अंदाजा खुद ब खुद लग जायेगा !!-
!! सितारों जैसी फितरत रखो !!
"रात जितनी अंधेरी हो, टिमटिमाहट उतनी गहरी हो"-
"हम तो तेरे ही बंदे है"
!!.अपनी सरड़ में महफूज़ रख.!!
🔱मेरे बाबा🔱-
"अपनी दिल में किसी को पनाह नहीं देते"
।।और देते भी तो मुर्शद, बेपनाह नहीं करते।।-
"उठती ही नहीं ये निगाहें किसी और की तरफ"
!..एक शख्स का दिदार इतना पाबंद कर गया..!-